scriptखुशखबरी: आज से प्री-प्राइमरी से 8 तक के विद्यालयों का समय बदला, अब नए समय पर लगेंगी कक्षाएं | change in school timings for classes 1 to 8 from today, order applicable in all boards | Patrika News
उन्नाव

खुशखबरी: आज से प्री-प्राइमरी से 8 तक के विद्यालयों का समय बदला, अब नए समय पर लगेंगी कक्षाएं

change in school timings for classes 1 to 8 from today, order applicable in all boards उन्नाव में प्री प्राइमरी और कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। यह आदेश सभी बोर्डों के विद्यालयों में लागू होगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। जानें नया समय?

उन्नावApr 22, 2025 / 07:24 am

Narendra Awasthi

प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन
change in school timings for classes 1 to 8 from today, order applicable in all boards उन्नाव में आज से सभी प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त सभी बोर्डों के विद्यालयों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर यह परिवर्तन किया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली ने हीट वेव से बचाव से संबंधित बेसिक शिक्षा विभाग के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके अनुसार विद्यालय में समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार की योजना: प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 परिवारों का होगा चयन, प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की हो जाएगी आमदनी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज से प्री प्राइमरी और कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि आज 22 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक खुलेंगे। इस हिसाब से अब विद्यालय का समय 5 घंटे का रह गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त विज्ञप्ति जारी की गई है। ‌जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से आदेश के अनुसार हीट वेव और गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के समय में परिवर्तन करने को कहा गया था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद यह आदेश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी

दूसरी तरफ भारत सरकार नई दिल्ली के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए जारी एडवाइजरी के अनुसार सभी शैक्षिक संस्थानों में छाया और पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों पर भी रोक लगाई गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागों को भेजी गई है। ‌

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: आज से प्री-प्राइमरी से 8 तक के विद्यालयों का समय बदला, अब नए समय पर लगेंगी कक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो