उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दिनेश कुमार यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी छिपियाना बुजुर्ग थाना विजयनगर गौतम बुद्ध नगर शामिल है। जिसका हाल पता लोहिया नगर थाना सियानी गेट गाजियाबाद है। जबकि दिनेश कुमार यादव मूल रूप से बिहार राज्य के प्रतापगंज थाना और मोहल्ला का रहने वाला है।
दो अन्य तस्करों के नाम कुणाल पुत्र यादराम जाटव निवासी बीबीपुर सलेमपुर थाना कोतवाली कासगंज हाल पता जेजे कॉलोनी बक्करवाला वेस्ट दिल्ली और विक्की जायसवाल पुत्र सज्जन जायसवाल निवासी के ब्लॉक ख्याला जिला राजौरी गार्डन नई दिल्ली शामिल है। विक्की जायसवाल भी मूल रूप से बिहार के कोरला जिले के सहरसा का रहने वाला है
बरामद सामग्रियों का विवरण
अंतर्राज्यीय गिरोह तस्करों के पास से जोनी वाल्कर रेड लेवल बलेण्डिड स्कोच विस्की की 45 बोतल, सिग्नेचर रेयर एजिड विस्की हाफ की 23 बोतल, बलेण्डर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम विस्की 45 बोतल, बलेण्डर प्राइड पौवा 46 बोतल, रायल ग्रीन क्लासिक पौवा विस्की 33 बोतल, रायल ग्रीन विस्की 37 बोतल, रायल ग्रीन हाफ विस्की 45 बोतल बरामद की गई। इसके साथ ही शराब तस्करी में शामिल स्विफ्ट डिजायर कार और इको कार भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य
गिरफ्तार करने वाली टीम में बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक निखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।