उत्तर प्रदेश के उन्नाव को ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत मार्च 2025 में अदालत में चल रहे मुकदमों के निस्तारण में पहला स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। मार्च 2025 में जिले को पहला स्थान मिला है। मार्च महीने में कुल 194 वादों का निस्तारण किया गया है। जिसमें 320 लोगों को सजा दिलाई गई है। 8 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
34 को मिली 10 वर्ष से अधिक की सजा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 34 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक की सजा दिलाई गई है। 278 अपराधियों को 10 वर्ष से काम की सजा हुई है। वादों का निस्तारण और जो सजा कराई गई है। उनमें उन्नाव जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत हर महीने जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।