बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों हुई बाघ के हमले से मौत के बाद समीपी गांवों में दहशत का माहौल है। मगधी कोर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेचपुर निवासी मुन्नेलाल बैगा कथित तौर पर तीन दिन से लापता है। शुक्रवार को किसी ने अफवाह फैलाई कि गांव के युवक का शव जंगल में पड़ा है। आनन फानन में पार्र्क की टीम और थाना मानपुर थाना पुलिस गांव पहुंची और गांव से लगे जंगल में विभागीय हाथियों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। अभी तक लापता मुन्नेलाल का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक मंगलवार की सुबह के बाद से गायब है। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि सुबह महुआ बीनने के दौरान युवक बाघ के हमले का शिकार हुआ होगा।
Hindi News / Umaria / जंगल की खाक छान रहे पार्क के अधिकारी और पुलिस, तीन दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग