थानों के चेक किए रेकॉर्ड
इस नाइट गश्त में अधिकारियों ने थानों की व्यवस्था और पुलिस की पेट्रोलिंग की समीक्षा की और थानों के रेकॉर्ड भी जांचे। इस दौरान अधिकारियों को थाने में कई अनियमितता भी मिली जिसमें सबसे ज्यादा गड़बड़ी भवन रजिस्टर में सामने आई। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने जहांगीराबाद, ऐशबाग और अरेरा हिल्स थाने का निरीक्षण किया। रात को गश्त की गई है और जहां भी कोई कमी दिखी है उसे जल्द सही करने के लिए निर्देश दिए गए है। जहां पुलिस के पास संसाधनों की कमी है उन्हें भी पूरा किया जाएगा। गश्त का उद्देश्य पुलिसिंग को और बेहतर करना है था। लगातार पुलिसिंग पर नजर रखी जाएगी। – हरिनारायण चारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर, भोपाल
ये भी पढ़ें: रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन देहात पुलिस ने तामील कराए 77 वारंट
भोपाल में कॉबिंग गश्त के दौरान 19-20 की दरमियानी रात देहात पुलिस ने 3 हजार के ईनामी बदमाश वीरेंद्र सहित 21 स्थाई वारंट, 56 गिरतारी वारंट सहित कुल 77 वारंट तामील कर आरोपियों को गिरतार किया और 65 जमानती वारंट तामील कराए। गश्त के दौरान 35 गुंडा व निगरानी बदमाशों को चेक कर उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी।गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक थाना बिलखिरिया पहुंचे और थाने का निरीक्षण किया।