पाली स्थित दफाई में रोड से लगे होटल, बस स्टैंड के होटल, रामपुर में शराब दुकान के बगल से बना अवैध अहाता, घुनघुटी के ढाबे, मालियागुड़ा मार्केट के अंदर, बजरंग मोहल्ला, मंगठार बस्ती, नया मंगठार, कुरकूचा, निवासी टोला, सुंदर दादर, तिवनी क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री होती है। खुलेआम बाइक में पेटी ले जा कर पंहुचाई जा रही लेकिन किसी को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत नहीं है और ज्यादा हुआ तो आस पास के क्षेत्रों से कच्ची शराब के केस बना कर इतिश्री कर ली जाती है । देखने में आया है कि अवैध स्थानों में शराब बिक्री और बैठाकर पिलाने की व्यवस्था से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल बिगड़ रहा हैं क्योंकि अत्यधिक शराब सेवन से या तो विवाद होता है या दुर्घटनाएं होती हैं।
दिनकर तिवारी, आबकारी अधिकारी पाली