scriptपति ने भाई को उदयपुर जाने कार दी तो पत्नी कमरे में गई और फिर… | mp news husband gave car to his brother wife tried to commit suicide | Patrika News
उज्जैन

पति ने भाई को उदयपुर जाने कार दी तो पत्नी कमरे में गई और फिर…

mp news: पड़ोसी ने महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, महिला बोली- मुझे जान से ज्यादा गाड़ी की परवाह..।

उज्जैनApr 01, 2025 / 09:28 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला को वक्त रहते पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया जिसके कारण उसकी जान बच गई। महिला ने खुदकुशी करने की जो वजह बताई है उसे सुनकर हर कोई हैरान है। महिला का कहना है कि उसके पति ने अपने भाई को अपनी कार उदयपुर जाने के लिए दे दी थी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

पति ने भाई को दी कार तो…

मामला शहर के नीलगंगा थाना इलाके का है जहां रहने वाले गणेश जैसवार की पत्नी नीतू जैसवार ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पति गणेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई उदयपुर से आया हुआ था लेकिन उसे किसी काम से अर्जेंट वापस उदयपुर जाना था इसलिए उसने अपनी कार भाई को दे दी थी। इस बात से नाराज होकर पत्नी ने फोन कर उससे कहा कि वो आत्महत्या कर रही है। उसने तुरंत पड़ोसी को फोन किया और पड़ोसी ने वक्त पर पहुंचकर पत्नी नीतू की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें

डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..



जान से ज्यादा गाड़ी की परवाह- नीतू

गणेश का फोन आते ही पड़ोसी भागता हुआ उसके घर पहुंचा तो नीतू फंदे पर झूल रही थी उसने तुरंत उसे नीचे उतारा और देखा तो सांसें चल रही थीं। तुरंत अन्य लोगों की मदद से नीतू को वो अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां इलाज के बाद जब डॉक्टरों ने नीतू से खुदकुशी करने की वजह पूछी तो उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर डॉक्टर हैरान रह गए। नीतू ने कहा कि वो खुद की जान से ज्यादा गाड़ी की परवाह करती है और पति ने अपने भाई को कार दे दी इसलिए उसने जान देने की कोशिश की।

Hindi News / Ujjain / पति ने भाई को उदयपुर जाने कार दी तो पत्नी कमरे में गई और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो