पति ने भाई को दी कार तो…
मामला शहर के नीलगंगा थाना इलाके का है जहां रहने वाले गणेश जैसवार की पत्नी नीतू जैसवार ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पति गणेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई उदयपुर से आया हुआ था लेकिन उसे किसी काम से अर्जेंट वापस उदयपुर जाना था इसलिए उसने अपनी कार भाई को दे दी थी। इस बात से नाराज होकर पत्नी ने फोन कर उससे कहा कि वो आत्महत्या कर रही है। उसने तुरंत पड़ोसी को फोन किया और पड़ोसी ने वक्त पर पहुंचकर पत्नी नीतू की जान बचा ली।
जान से ज्यादा गाड़ी की परवाह- नीतू
गणेश का फोन आते ही पड़ोसी भागता हुआ उसके घर पहुंचा तो नीतू फंदे पर झूल रही थी उसने तुरंत उसे नीचे उतारा और देखा तो सांसें चल रही थीं। तुरंत अन्य लोगों की मदद से नीतू को वो अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां इलाज के बाद जब डॉक्टरों ने नीतू से खुदकुशी करने की वजह पूछी तो उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर डॉक्टर हैरान रह गए। नीतू ने कहा कि वो खुद की जान से ज्यादा गाड़ी की परवाह करती है और पति ने अपने भाई को कार दे दी इसलिए उसने जान देने की कोशिश की।