ग्रामीणों ने जानकारी तत्काल बड़नगर एवं गौतमपुरा में दी। दोनों ही स्थानों से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक आग के कारण मेहरबानसिंह पिता बद्रीलाल निवासी बरलाई की 18 बीघा जमीन में खड़े गेहूं में आग लग गई।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा मोहन पिता नानुराम गारी निवासी अत्याना की करीब सात बीघा, बद्रीलाल पिता नानुराम गारी निवासी अत्याना की करीब सात बीघा, मांगीराम पिता नानुराम गारी निवासी ग्राम अत्याना की सात बीघा, नारायण पिता देवाजी भील निवासी फतेहपुर की 11 बीघा सहित अन्य दो-तीन किसानों के खेतों में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।