scriptधूं-धूं कर जले खेत….एमपी में किसानों पर टूटा कहर, 50 बीघा की फसल जलकर राख | 50 bigha wheat crop burnt to ashes in MP | Patrika News
उज्जैन

धूं-धूं कर जले खेत….एमपी में किसानों पर टूटा कहर, 50 बीघा की फसल जलकर राख

Mp news: खेतों में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

उज्जैनMar 30, 2025 / 04:46 pm

Astha Awasthi

wheat crop burnt

wheat crop burnt

Mp news: एमपी में बड़नगर के ग्राम फतेहपुर वार्ड 18 शिवपुरी के खेतों में बीते दिन दोपहर भीषण आग लग गई। इससे 50 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना के बाद असावता, अकोलिया, फतेहपुर, देवरा के सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों से पैदल खेतों की ओर दौड़ पड़े।
ग्रामीणों ने जानकारी तत्काल बड़नगर एवं गौतमपुरा में दी। दोनों ही स्थानों से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक आग के कारण मेहरबानसिंह पिता बद्रीलाल निवासी बरलाई की 18 बीघा जमीन में खड़े गेहूं में आग लग गई।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

मोहन पिता नानुराम गारी निवासी अत्याना की करीब सात बीघा, बद्रीलाल पिता नानुराम गारी निवासी अत्याना की करीब सात बीघा, मांगीराम पिता नानुराम गारी निवासी ग्राम अत्याना की सात बीघा, नारायण पिता देवाजी भील निवासी फतेहपुर की 11 बीघा सहित अन्य दो-तीन किसानों के खेतों में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Hindi News / Ujjain / धूं-धूं कर जले खेत….एमपी में किसानों पर टूटा कहर, 50 बीघा की फसल जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो