scriptIPL 2025 : सावधान! आईपीएल टिकट अधिकृत वेबसाइट से खरीदें, ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो पढ़ें राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी | IPL 2025 Cyber Fraud Be Careful Buy IPL Tickets from Official Website Online Scams Save You Read Rajasthan Police Advisory | Patrika News
उदयपुर

IPL 2025 : सावधान! आईपीएल टिकट अधिकृत वेबसाइट से खरीदें, ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो पढ़ें राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी

Cyber Fraud in IPL 2025 : राजस्थान सहित पूरे देश में इन दिनों IPL का सुरूर हर किसी पर चढ़ा हुआ है। राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने स्कैम से बचने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आईपीएल टिकट अधिकृत वेबसाइट या केंद्र से ही खरीदने की सलाह दी। सावधानी पूवर्क इसे पढ़ें।

उदयपुरApr 10, 2025 / 11:12 am

Sanjay Kumar Srivastava

IPL 2025 Cyber Fraud Be Careful Buy IPL Tickets from Official Website Online Scams Save You Read Rajasthan Police Advisory
Cyber Fraud in IPL 2025 : राजस्थान सहित पूरे देश में इन दिनों IPL का सुरूर हर किसी पर चढ़ा हुआ है। लेकिन, आईपीएल की शुरुआत होते ही साइबर धोखाधड़ी के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी कई तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने स्कैम से बचने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मैच के टिकट अधिकृत वेबसाइट और अधिकृत केंद्रों से ही खरीदने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर आ रहे मैसेज के चक्कर में लोग टिकट खरीद को लेकर धोखाधड़ी के अलावा आईपीएल में सट्टा भी लगा रहे हैं। कई तरह के फर्जी ऐप, मैसेज पर लिंक भेजकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि साइबर ठग पहले जीत दिलाकर जाल में फंसाते हैं। जीत का चस्का लग जाता है तो जालसाज फंसाते हैं।

ऐसी होती है ठगी

1- फर्जी वेबसाइट और ऐप से ठग टिकट बुकिंग, फैंटेसी लीग या अन्य आकर्षक ऑफर का दावा कर व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुरा लेते हैं। पैसे ऐंठकर नकली टिकट थमा देते हैं।
2- सोशल मीडिया के जरिए फर्जी ऑफर देकर सस्ते टिकट या अन्य पुरस्कार जीतने का दावा किया जाता है।
3- आईपीएल टिकट बुकिंग या अन्य जानकारी के लिए ऑनलाइन सर्च में मिले फर्जी हेल्पलाइन नबर पर कॉल करने पर ठग पीड़ितों से उनकी यूपीआई या बैंक डिटेल्स मांगकर उनके खाते खाली कर देते हैं।
4- इसके अलावा ई-मेल और वॉट्सएप पर नकली टिकट या आईपीएल से संबंधित फर्जी ऑफर भेजकर और मैच में सट्टा लगाने का लालच देकर ठगी करते है।

जानकारों की सलाह

1- आईपीएल टिकट या किसी भी संबंधित गतिविधि के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइटों और मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।
2- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
3- ऑनलाइन टिकट के बारे में जानकारी लेते समय लुभावने ऑफर के झांसे में नहीं आएं। व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी किसी को भी साझा न करें।
4- फर्जी लिंक, बेवसाइट या स्कैम पेज की सूचना या ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नबर 1930, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime. gov. in एवं निकटतम पुलिस थाने को जानकारी दें।
यह भी पढ़ें

Holiday in Rajasthan : बल्ले-बल्ले, सरकारी कार्यालयों में आज से 5 दिन रहेगी छुट्टी

सावधान रहने की जरुरत – महानिदेशक (साइबर क्राइम)

वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट मैच का 18वां संस्करण चल रहा है। साइबर अपराधी ऑनलाइन टिकट की बिक्री, आईपीएल संबंधी जानकारी और मैच की लोकप्रियता का फायदा उठाकर अलग-अलग तरह से स्कैम पेज से लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरुरत है।
हेमंत प्रियदर्शी, महानिदेशक (साइबर क्राइम)

Hindi News / Udaipur / IPL 2025 : सावधान! आईपीएल टिकट अधिकृत वेबसाइट से खरीदें, ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो पढ़ें राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो