scriptHina Khan दुआओं के भरोसे, फैंस से कहा- चलते रहना बहुत मुश्किल है… | Hina Khan now relies on prayers has makes special appeal to fans | Patrika News
TV न्यूज

Hina Khan दुआओं के भरोसे, फैंस से कहा- चलते रहना बहुत मुश्किल है…

स्टेज 3 कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान बड़ी सर्जरी के बाद चिंतित दिख रही हैं। उन्होंने फैंस से अपने लिए दुआ मांगी है।

मुंबईMar 01, 2025 / 05:45 pm

Nisha Bharti

Hina Khan

Hina Khan

Hina Khan News: हिना खान को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और अपनी ट्रीटमेंट जर्नी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया, इसे देख उनके फैंस इमोशनल हो गए। इसमें उन्होंने फैंस से दुआओं की अपील की। आइए जानते हैं हिना खान (Hina Khan) ने क्या कुछ कहा…

सर्जरी के बाद वर्कआउट पर लौटीं हिना

हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- ”लेवल अप… एक दिन में एक बार! आगे उन्होंने लिखा हैं कि, चलते रहना बहुत मुश्किल होता है, खासकर एक बड़ी सर्जरी के बाद। लेकिन हम हार नहीं मान रहे हैं, क्योंकि हम हसलर हैं। यह बहुत कठिन है…दुआ कीजिए।” हिना का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं, इसके बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए और उन्हें ढेर सारी हिम्मत और दुआएं देने लगे।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan पहुंची अस्पताल? लेटेस्ट स्टोरी देख सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

फैंस ने बढ़ाया हिना का हौसला

आपको बता दें, हिना के इस पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। लोग उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें पॉजिटिव एनर्जी भेज रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”आपका दृढ़ संकल्प वाकई प्रेरणादायक है। ईश्वर आपको और शक्ति दें!” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ”शेर कभी हार नहीं मानते! आप जल्दी ठीक हों, यही दुआ है।” कई फैंस ने उन्हें ‘फाइटर’ बताते हुए कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने रोजलीन खान को दिया जबरदस्त करारा जवाब बोली- मुझे तो…

हिना खान की हेल्थ अपडेट

बता दें, कुछ दिनों पहले हिना खान ने अपनी हेल्थ को लेकर एक अपडेट दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी पूरी हो चुकी है। फिलहाल मेरा दूसरा ट्रीटमेंट चल रहा है, मैं इम्यूनोथेरेपी ले रही हूं। सब कुछ अच्छा चल रहा है।
हिना खान का यह पोस्ट इमोशनल भी है और इंस्पायरिंग भी। उन्होंने साफ कहा कि यह सफर आसान नहीं है, लेकिन वह पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। दुआओं से उन्हें ताकत मिल रही है और फैंस की हिम्मत भी उनके साथ है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Hina Khan दुआओं के भरोसे, फैंस से कहा- चलते रहना बहुत मुश्किल है…

ट्रेंडिंग वीडियो