scriptहिना खान के कैंसर पर बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का आया पहला रिएक्शन, बोले- मेरे लिए वो एक… | Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal first reaction actress breast cancer said for me that one | Patrika News
TV न्यूज

हिना खान के कैंसर पर बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का आया पहला रिएक्शन, बोले- मेरे लिए वो एक…

Rocky Jaiswal React Hina Khan Cancer: हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी ने पहली बार हिना के कैंसर पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर फैंस भी सन्न रह गए।

मुंबईMar 18, 2025 / 02:52 pm

Priyanka Dagar

Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal

Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal

Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal React Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर स्टेज 3 से लड़ाई लड़ रही हैं। ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने खुद से ज्यादा हिना का ध्यान रखा है। अब पहली बार खुद रॉकी ने हिना की हालत पर बयान दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पास में खड़ी हिना भी खुद को रोक नहीं पाई और वह भी बुरी तरह से रोने लगी। इस इमोशनल वीडियो को देखकर फैंस की आंखों में भी पानी आ गया है। 

हिना खान की हालत पर बॉयफ्रेंड रॉकी का आया रिएक्शन (Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal)

हिना खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कैंसर की जर्नी को फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं। हर कोई जानता है कि जब हिना की कीमोथेरेपी चल रही थी तब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने खुद से ज्यादा हिना का ध्यान रखा और उनको जीने की नई राह दी। अब ऐसे में कपल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी शुरुआत में रॉकी कहते हैं, “हिना कहती है कि मैं उसे घर जैसा महसूस कराता हूं, वह ये नहीं जानती कि वह मेरा घर है। उसके आस-पास ही मेरी पूरी दुनिया है। मेरी पूरी सोच, मेरे जहन, मेरी दुनिया में सिर्फ यही है। इसके अलावा मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता। मुझे नहीं लगता कि मैंने आज तक हिना से ज्यादा बहादुर इंसान देखा है, और मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा हूं।”
यह भी पढ़ें

Hina Khan का कैंसर के बीच टूटा सब्र का बांध! चेहरे पर दिखी निराशा, बोलीं- मेरे शरीर पर…

हिना खान ने लगाया रॉकी को गले (Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal Video)

रॉकी की बातें सुनकर हिना भी इमोशनल हो गई और उन्होंने रॉकी को गले लगा लिया और कहा, “आई लव यू!” फैंस इस क्यूट वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं। उनका कहना है कि रॉकी जैसा हमसफर हर किसी को मिलना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “हिना तुम लकी हो तुम्हें रॉकी मिला।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम और रॉकी एक दूसरे के लिए बने हो।”

Hindi News / Entertainment / TV News / हिना खान के कैंसर पर बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का आया पहला रिएक्शन, बोले- मेरे लिए वो एक…

ट्रेंडिंग वीडियो