scriptयुजवेंद्र चहल-धनश्री की अग्निपरीक्षा, बॉम्बे हाई कोर्ट कल सुनाएगा तलाक पर फैसला, करोड़ों में होगा सेटलमेंट | Yuzvendra Chahal Dhanashree order Bombay High Court will give its verdict on divorce tomorrow settlement | Patrika News
बॉलीवुड

युजवेंद्र चहल-धनश्री की अग्निपरीक्षा, बॉम्बे हाई कोर्ट कल सुनाएगा तलाक पर फैसला, करोड़ों में होगा सेटलमेंट

चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में विवाह किया था, लेकिन जून 2022 से वे अलग रह रहे हैं। चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे, जिन्होंने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।

मुंबईMar 19, 2025 / 05:16 pm

Vikash Singh

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह 20 मार्च 2025 तक इस पर निर्णय ले। चहल की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है, क्योंकि वे 21 मार्च से टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे।
MUMBAI HIGH COURT

‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड को कोर्ट ने किया माफ

न्यायालय ने छह महीने की अनिवार्य ‘कूलिंग ऑफ’ अवधि को माफ करने की याचिका को स्वीकार कर लिया है, क्योंकि चहल और धनश्री पिछले ढाई वर्षों से अलग रह रहे हैं। तलाक की सहमति शर्तों के अनुसार, चहल अपनी पत्नी को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देंगे, जिसमें से उन्होंने पहले ही 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
यह भी पढ़ें

रजा मुराद ने रमजान में किरण कुमार के छलकाए जाम, वीडियो वायरल, बोले- मैं पाक महीने में शराब…

CHAHAL

IPL में पंजाब की तरफ से खेलेंगे चहल

चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में विवाह किया था, लेकिन जून 2022 से वे अलग रह रहे हैं। चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे, जिन्होंने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
CHAHAL AND KINGS 11 PUNJAB

हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी(2) में है यह प्रावधान

उल्लेखनीय है कि तलाक की अर्जी पर छह महीने का ‘कुलिंग ऑफ पीरियड’ हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी(2) के तहत दी जाती है, ताकि पति-पत्नी सुलह के प्रयास कर सकें। हालांकि, लंबे समय से अलगाव और सहमति के आधार पर, न्यायालय ने इस अवधि को माफ करने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / युजवेंद्र चहल-धनश्री की अग्निपरीक्षा, बॉम्बे हाई कोर्ट कल सुनाएगा तलाक पर फैसला, करोड़ों में होगा सेटलमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो