Rekha के साथ फिल्म बना रहा था एक्टर, खर्च कर डाले लाखों रुपये, साइनिंग अमाउंट मांगना पड़ा वापस
Rekha Controversy: रेखा अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं और आज भी हैं। उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है। मगर एक फिल्म ऐसी भी है जिसकी शूटिंग शुरू होने के बाद उन्हें साइनिंग अमाउंट वापस करना पड़ा।
Rekha Controversy: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा अपने समय में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनके टैलेंट और स्टारडम की वजह से हर प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में साइन करना चाहता था।
एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि जब उन्होंने अपनी खुद की फिल्म बनाने की सोची, तो उन्होंने रेखा को कास्ट किया। उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने कलाकारों को उनके काम के पूरे पैसे देते थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि रेखा को किसी और फिल्म के लिए 5 लाख रुपये कम फीस दी जा रही थी।
हालांकि, असली विवाद तब शुरू हुआ जब रेखा अपनी शर्तों पर काम करना चाहती थीं। रंजीत ने बताया कि वो शूटिंग का समय खुद तय करना चाहती थीं। उन्होंने कई प्रोड्यूसर्स को अपने घर के बाहर घंटों इंतजार करवाया। उनके कई तरह के नखरे होते थे।
रंजीत और रेखा के बीच टकराव की वजह
रेखा रंजीत अपनी फिल्म के गाने शाम को शूट करना चाहते थे, लेकिन रेखा चाहती थीं कि शूटिंग रात में हो। ये उनके बीच एक और टकराव की वजह बना। जब रंजीत को एहसास हुआ कि रेखा का व्यवहार उनके साथ भी वैसा ही हो सकता है जैसा वह दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ करती थीं, तो उन्होंने प्यार से अपना साइनिंग अमाउंट वापस मांगा और कहा-“रेखा, प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर दो, मैं तुम्हारे साथ ये फिल्म नहीं बना सकता।”
रेखा के “नखरों” की वजह से नहीं बनी फिल्म
रंजीत ने दोस्ताना अंदाज में ये फैसला लिया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि रेखा के बहुत नखरे थे, जिसकी वजह से फिल्म बन नहीं पाई। रेखा की ये कहानी आज भी बॉलीवुड के अनसुने विवादों में से एक है।