Kannada Actress Ranya Rao: कन्नड़ की फेमस एक्ट्रेस जो अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है, अब वह बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। एक्ट्रेस को बैंगलोर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 14 .8 किलोग्राम गोल्ड बरामद किया गया है। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ की जानी-मानी एक्ट्रेस रान्या राव हैं। उनके फैंस भी इस खबर के बाद हैरान हो रहे हैं उनको यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ आखिर ये क्या हुआ है वहीं, हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पुलिस ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
फेमस रान्या राव हुई अरेस्ट (Kannada Actress Ranya Rao Arrest)
एक्ट्रेस रान्या एमिरेट्स की फ्लाइट पकड़कर दुबई से मुंबई आई थी। इसके तुरंत बाद चेकिंग के बाद एक्ट्रेस को अरेस्ट किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या 15 दिनों में चार बार दुबई आने-जाने की वजह से पुलिस की रडार पर थी। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि Directorate of Revenue Intelligence (डीआरआई) ने यह गिरफ्तारी की है। रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रान्या ने खुद को बताया IPS की बेटी (Actress Ranya Rao Arrest)
अधिकारियों ने बताया कि एक्ट्रेस पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी और उन्हें रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया गया था। एक्ट्रेस ने चेकिंग से बचने के लिए फ्लाइट से उतरते ही कहा कि वह कर्नाटक के IPS की बेटी हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी कॉन्टैक्ट किया। पुलिस अब जांच कर रही हैं कि क्या उनके रिश्तेदार वाकई आईपीएस अफसर है या फिर उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए ये प्लान अपनाया। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या वो अकेली ऐसा कर रही थीं या फिर ये कोई बड़ा तस्करी रैकेट है।
कौन है रान्या राव (Who is Ranya Rao)
बता दें, रान्या राव का जन्म 28 मई 1993 में कर्नाटक के चिकमगलूर में हुआ था। रान्या ने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद उन्होंने सिनेमा में अपना करियर बनाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। रान्या की मेहनत रंग लाई और उन्हें कन्नड़ फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया। रान्या ने 2014 में कन्नड़ फिल्म ‘मानिक्या’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता सुदीप थे। फिल्म में रान्या ने एक अमीर लड़की ‘मानसा’ का किरदार निभाया, जो सुदीप की लवर थी। फिल्म में उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।