सलमान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बोला-आप मेरी कीमत नहीं चुका पाओगे, फैंस ने धो दिया
Shehnaaz Gill latest News: सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने एक ऐसा कमेंट किया है जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल रही हैं। यहां जानें क्या है पूरा मामला।
Shehnaaz Gill latest News: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एटीट्यूड देखकर फैंस नाराज हो गए हैं।
इस वीडियो में एक महिला इवेंट के दौरान शहनाज के साथ ब्रांड प्रमोशन करने की इच्छा जाहिर करती हैं। महिला की बात सुनकर शहनाज कहती हैं- “आपके पास पैसे हैं?” इस पर महिला जवाब देती हैं, “बिल्कुल, अभी भी हैं।”
इसके बाद शहनाज कहती हैं, “आप मेरी कीमत नहीं चुका पाओगे।” जब महिला पीछे नहीं हटती, तो शहनाज कहती हैं- “ठीक है, वो रहा मेरा मैनेजर, आप उनसे बात कर सकती हैं।”
शहनाज की ये बात फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर उन्हें घमंडी कहकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- “सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद थी, इसलिए हम पसंद करते थे, वरना इसमें कुछ भी खास नहीं है।” दूसरे ने लिखा- “अब स्टार बनने के बाद घमंड दिखाने लगी है।” एक अन्य ने लिखा- “अच्छे स्टार्स की ही इज्जत करनी चाहिए, न कि हर किसी की जो स्क्रीन पर दिख जाए।”
शहनाज गिल इससे पहले भी कई बार अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रही हैं। लेकिन इस बार उनका ये वीडियो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
शहनाज गिल की डेब्यू फिल्म
बिग बॉस 13 से रातोंरात फेमस होने वाली शहनाज गिल अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी लोगों को पसंद आती थी। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ। वो पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव हैं।