scriptहार्दिक से तलाक के बाद नताशा की जिंदगी में आई खुशी! पोस्ट में लिखा- मेरे प्यारे… | Natasa happy said my lovelies fans said someone entry in life after hardik pandya divorce | Patrika News
बॉलीवुड

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा की जिंदगी में आई खुशी! पोस्ट में लिखा- मेरे प्यारे…

Natasa Instagram: नताशा से तलाक लेकर हार्दिक पाड्या जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। अब नताशा ने भी आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। उनका लेटेस्ट पोस्ट खूब धमाल मचा रहा है।

मुंबईMar 06, 2025 / 03:40 pm

Priyanka Dagar

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा और हार्दिक पांड्या की शादी को खत्म हुए 9 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में कपल का अलग होना आज भी उनके फैंस को हैरान करता है। हर कोई जानता है कि नताशा हार्दिक से कितना प्यार करती थीं और अचानक दोनों के बीच से प्यार गायब हो गया। खबरें थी कि हार्दिक ने नताशा को धोखा दिया था और इसी के बाद नताशा ने हार्दिक से अलग होने का बड़ा फैसला लिया था। अब तलाक के बाद जहां हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ मूवऑन कर चुके हैं, वहीं, नताशा ने भी जिंदगी में खुश रहना सीख लिया है। उनका नया पोस्ट फैंस को काफी खुश कर रहा है। उनके पोस्ट को देख फैंस भी कह रहे हैं कि नताशा भी अब एक्स पति हार्दिक पांड्या की यादों से बाहर आ गई हैं और उनकी जिंदगी में भी जरूर नई खुशी ने कदम रख दिया है।

नताशा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती हैं। वह अपने काम, बेटे के साथ मस्ती और कभी अपने दिल के दर्द को बयां करती रहती है। इस बार भी नताशा ने ऐसा ही कुछ किया है। उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर अपनी गाड़ी में ड्राइव करते हुए मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है। उन्होंने उसमें लिखा, “आपका दिन अच्छा नहीं है, आप दिन को अच्छा बनाइए, मेरे प्यारे, खूब चमकिए।” नताशा के इसी पोस्ट से उनके फैंस कई मतलब निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि नताशा की जिंदगी में जरूर कोई गुड न्यूज है जो वह सबसे छुपा रही हैं। यही वजह है जो वह इतनी खुश भी नजर आ रही है। वहीं, हर कोई उनकी खुशियों में शामिल हो रहा है। उनके फैंस का कहना है कि नताशा तुम भी जल्दी अपनी लाइफ में किसी स्पेशल पर्सन को ले आओ।
यह भी पढ़ें

यूट्यूबर Armaan Malik के बेटे को हुई खतरनाक बीमारी, कृतिका फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- ये किसी का श्राप…

Natasa Instagram

नताशा के फैंस कर रहे उनकी सुंदरता की तारीफ (Natasa Instagram)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “नताशा तुम्हारे फेस पर स्माइल अच्छी लगती है।” दूसरे ने लिखा, “नताशा और हार्दिक आप दोनों फिर साथ आ जाओ।” तीसरे ने लिखा, “नताशा आप बेहद सुंदर हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जो डॉग को पसंद करते हैं वह लोग दिल के बेहद अच्छे होते हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक से तलाक के बाद नताशा की जिंदगी में आई खुशी! पोस्ट में लिखा- मेरे प्यारे…

ट्रेंडिंग वीडियो