अल्लू अर्जुन के साथ काम करेंगे जवान डायरेक्टर एटली (Allu Arjun New Movie)
अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने भी बड़ी अनाउंसमेंट कर दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उसमें उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अल्लू अर्जुन ने साउथ के निर्देशक एटली के साथ मिलकर एक ‘शानदार’ प्रोजेक्ट बनाया है। जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है। ये फिल्म साइंस-फिक्शन एक्शनर होगी। अल्लू अर्जुन की फिल्म का संभावित नाम ‘एए22’ है। अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर नई फिल्म का नाम भी आया सामने (Allu Arjun Birthday)
यह अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने ‘एए22-ए6’ का हैशटैग भी दिया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। एए22xए6- सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार मास्टरपीस।” वीडियो में ‘स्टाइलिश स्टार’ अल्लू अर्जुन चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की तरफ जाते दिख रहे हैं। जहां वह निर्देशक एटली और निर्माता कलानिधि मारन से मिलते हैं। तीनों चर्चा करते हुए और आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट को लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में लॉस एंजिल्स में वीएफएक्स स्टूडियो को भी दिखाया गया है। जहां वे हॉलीवुड के कई फेमस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से स्क्रिप्ट पर काम करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें आयरन्हेड स्टूडियो के सीईओ और आर्ट डायरेक्टर जोस फर्नांडीज शामिल हैं।