scriptCostao Teaser Release: नवाजुद्दीन सिद्दकी बने कस्टम ऑफिसर, गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश | nawazuddin siddiqui Upcoming Movie Costao Teaser Out | Patrika News
बॉलीवुड

Costao Teaser Release: नवाजुद्दीन सिद्दकी बने कस्टम ऑफिसर, गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश

Costao Teaser Out: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ईमानदार अफसर की कहानी लेकर आ रही है नवाजुद्दीन की ‘कोस्टाओ’। मिस्टर कोस्टाओ फर्नांडिस के जीवन से प्रेरित है।

मुंबईApr 14, 2025 / 07:02 pm

Saurabh Mall

Costao: Nawazuddin Siddiqui

Costao: Nawazuddin Siddiqui

Costao Upcoming Movie: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘कोस्टाओ’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। इसमें नवाज एक कस्टम अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गोवा के सबसे बड़े और कुख्यात तस्कर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते दिखेंगे। यह फिल्म असली जिंदगी के कस्टम अफसर मिस्टर कोस्टाओ फर्नांडिस की कहानी से प्रेरित है। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन सेजल शाह ने किया है।

टीजर में क्या है खास?

डायलॉग्स से लेकर कलाकारों तक ‘कोस्टाओ’ नवाजुद्दीन की एक और रोमांचक फिल्म होने का वादा करती है। टीजर के साथ जी5 ने लिखा, “एक ऐसा हीरो जिसके पास कोई कैप नहीं है – सिर्फ एक सफेद वर्दी, अडिग साहस और जो सही है उसके लिए खड़े होने की इच्छाशक्ति है।”
विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, भावेश मंडालिया, सेजल शाह, श्याम सुंदर और फैजुद्दीन सिद्दीकी ने मिलकर ‘कोस्टाओ’ का निर्माण किया है।
‘कोस्टाओ’ एक निडर कस्टम अधिकारी की कहानी से प्रेरित है। बॉम्बे फैबल्स मोशन पिक्चर्स के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत ‘कोस्टाओ’ गोवा के एक निडर कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीस के प्रेरक जीवन की कहानी है, जो 1990 के दशक में अपने साहसिक मिशन के बाद भारत में सोने की तस्करी के सबसे बड़े प्रयास को विफल कर देता है। यह एक बहुत ही प्रासंगिक सवाल भी उठाता है कि आपको ईमानदारी की क्या कीमत चुकानी पड़ती है।
फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के प्रमुख पात्रों का पहला लुक शेयर किया था। जी5 ने लिखा था, “यह कोस्टाओ की असाधारण कहानी है। जल्द ही जी5 पर आ रही है।”

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री प्रिया बापट भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास ‘कोस्टाओ’ के अलावा, अगली फिल्म ‘रात अकेली है 2’ है, रिलीज के लिए फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। साल 2020 की थ्रिलर ‘रात अकेली है’ के सीक्वल का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Costao Teaser Release: नवाजुद्दीन सिद्दकी बने कस्टम ऑफिसर, गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो