scriptTMKOC: शो छोड़ चुके कलाकारों के आरोपों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ट्रेन पटरी से उतरती… | taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-asit-modi-on-actors-allegations-controversy | Patrika News
TV न्यूज

TMKOC: शो छोड़ चुके कलाकारों के आरोपों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ट्रेन पटरी से उतरती…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत से लोगों का फेवरेट शो है और वो इस हर रोज देखना पसंद करते हैं। इसके प्रोड्यूसर असित मोदी ने अब शो छोड़कर जाने वालों और उनके आरोपों पर बात की है।

मुंबईApr 14, 2025 / 05:16 pm

Jaiprakash Gupta

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-asit-modi-on-actors-allegations-controversy

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है और ये अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा है।

TMKOC में विवाद भी कम नहीं रहे

इसकी लोकप्रियता के साथ-साथ शो को लेकर विवाद भी सामने आते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई पॉपुलर कलाकारों ने शो छोड़ा और कुछ ने निर्माताओं पर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया। इस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बात की है। 
यह भी पढ़ें

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाईं, वीडियो देख फैंस को हुई चिंता

क्या बोले शो के निर्माता असित मोदी

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episode
असित मोदी
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शो के निर्माता असित मोदी ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा-“मैंने कभी भी खुद को कलाकारों से अलग नहीं किया। अगर किसी को कोई समस्या है तो वे मुझसे बात कर सकते हैं। मैं हमेशा शो को पहले रखता हूं।”
यह भी पढ़ें

Kapil Sharma पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने दी इज्जत लेकिन कपिल…

शो छोड़ चुके कलाकारों पर कही ये बात

असित मोदी ने कहा कि जो कलाकार अब शो में नहीं हैं, उनका भी योगदान शो की सफलता में रहा है। उन्होंने कहा-“मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसे माफ कर देता हूं। क्योंकि शिकायतें लेकर चलूंगा, तो लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा।”

ट्रेन की तरह चलता रहेगा शो

उन्होंने ये भी कहा कि शो की सफलता सभी की मेहनत का नतीजा है, सिर्फ उनका नहीं। असित मोदी ने अपनी बात को समझाते हुए कहा-“हमारा शो एक ट्रेन की तरह है। कभी-कभी कुछ डिब्बे उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहती है।”

दयाबेन के किरदार की वापसी पर क्या कहा

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि वो शो में जल्द ही दयाबेन के किरदार की वापसी करने वाले हैं। उन्होंने इस रोल के लिए लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है। उनमें से एक को जल्द ही शो में दिखाया जाएगा। बस दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / TMKOC: शो छोड़ चुके कलाकारों के आरोपों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ट्रेन पटरी से उतरती…

ट्रेंडिंग वीडियो