पानी की टंकी से हर घर तक पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में लीकेज बना है। मोहल्ला, सडक़ के बीच और किनारों पर पाइप लाइन लीकेज कर रही है। उससे सडक़ तो टूट ही रही है और बड़ा गड्ढा बन रहे है। इससे सडक़ कीचड़ में तब्दील हो रही है। इसका सुधार भी किया जाता है, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है।
नूतन विहार कॉलोनी मंदिर और पानी टंकी के पास के पास काफी दिनों से पाइप लाइन लीकेज थी। उसके सुधार के लिए सीसी सडक़ को तोडक़र लीकेज का तो सुधार कर दिया गया, लेकिन तोड़ी गई सीसी की मरम्मत नहीं की गई। अब इन गड्ढों ने हादसों का रूप ले लिया है। जहां पर रात्रि के समय आए एक दो घटनाएं घटित हो रही है।
नगर के पाइप लाइन लीकेजों को चिन्हित किया जा चुका है। कई लीकेजों का सुधार भी कर लिया है। उनके गड्ढों को भरने की योजना बनाई जा रही है। जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, जलप्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।