scriptएमपी की ऑयल रिफाइनरी में आग का तांडव, कम पड़ गई जिले की दमकल, करोड़ों का नुकसान | MP tikamgarh oil refinery Fire rages district fire brigade falls short loss worth crores | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी की ऑयल रिफाइनरी में आग का तांडव, कम पड़ गई जिले की दमकल, करोड़ों का नुकसान

Oil Refinery Fire : आग पर काबू पाने के लिए जिले की सभी दमकल गाड़ियां लगी रही। हालांकि, ये सब भी कम ही साबित हुईं। यही नहीं दूसरे जिलों ललितपुर, झांसी और बीना से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा।

टीकमगढ़Mar 15, 2025 / 10:54 am

Faiz

Oil Refinery Fire
Tikamgarh Oil Refinery Fire : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ढोगा के पास मटोले साहू की तेल फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। आग की लपटे इतनी जोरदार थी कि, आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार सुबह लगी इस भीषण आग पर पूरी तरह काबू पाने में लगभग रात हो गई। आग पर काबू पाने के लिए जिले की सभी दमकल गाड़ियां लगी रही। हालांकि, ये सब भी कम ही साबित हुईं। यही नहीं दूसरे राज्य ललितपुर, झांसी और बीना से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग बुझाए जाने के दौरान भी करीब 6 घंटे यहां आग का रोद्र रूप देखने को मिला है।
दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जहां आग लगी थी और भी फैक्ट्री संचालित हो रही थी। बता दें कि जहां आग लगा वो पूरी तरह आवासीय इलाका है। सामने गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल है, जहां लड़कियां रोज पढ़ने के लिए आती है। ऐसे में अवैध रूप से यहां इतने बड़े पैमाने पर ऑयल की रिफाइनरी चलाई जा रही थी।

रेसिडेंशियल एरिया में थी फैक्ट्री

इस आवासीय इलाके में इतनी बड़ी फैक्ट्री संचालित हो रही थी जहां 8 से 9 टन खाने का तेल रखा हुआ था। इस फैक्ट्री में खाने का तेल रिफाइंड किया जाता था। बताया जा रहा है कि, सुबह तकरीबन 8 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी। आग लगने की सूचना के बाद जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्टर, एसपी सहित मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- एमपी में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई, पशु आहार में छिपाकर की जा रही थी 6 करोड़ के गांजे की स्मगलिंग

बार बार लगती रही आग

दमकल की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश करती रही। देर शाम तक पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में तेल होने के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल रहा। ऐसे में आग बुझने के बावजूद कुछ देर में दोबारा आग लग रही थी।

कलेक्टर ने दिए आदेश

फिलहाल, मामले को लेकर कलेक्टर विवेक श्रोत्रियर ने जांच के आदेश दिए हैं। शहर में अवैध रूप से गोदाम और फैक्ट्री जो संचालित हो रही हैं, उनकी भी जांच के निर्देश दिए है, ताकि आगे इस तरह की घटना से बचा जा सके।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी की ऑयल रिफाइनरी में आग का तांडव, कम पड़ गई जिले की दमकल, करोड़ों का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो