
इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो
घटना की वजह 2 महीने पहले गांव के रहने वाले अशोक कौल की मौत से जुड़ा होना सामने आया है। अशोक कौल की मौत के मामले में परिजन ने रज्जन दुबे नाम के युवक पर हत्या का शक जाहिर किया था। उसी रज्जन दुबे को आज अशोक कौल के परिजन ने बंधक बना लिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इधर युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जब उसकी मौत का पता चला तो परिवार के दो लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ला रही थी तभी बवाल हो गया।