एमपी में ‘अफसरी’ दिखा रहीं मैडम को बनाया ‘बंधक’, तहसीलदार ने छुड़ाया
पीड़िता के पिता ने बताया कि इस जाल में फंस कर पिछले 5 माह से बेटी परेशानी के कारण बीमार रहने लगी। कई बार उससे पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। ऐसे में एक बार उसने अपने हाथ की कलाई काटी तो एक बार कोहनी के ऊपर कट कर आत्महत्या का प्रयास किया। एक बार तो वह तालाब पर चली गई थी। इस पर भी हमेशा उससे प्यार से पूछते रहे, लेकिन वह कुछ न बोली। तीन दिन पहले पनी मां को उसने रोकर पूरी घटना बताई।
सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..
परिजनों ने बताया कि आरोपी रोहित साहू एवं विशाल साहू अपने साथियों के साथ उसे ब्लैकमेल करते थे। यह लोग उससे रुपए लेने के लिए दूसरे नंबरों से स्कैनर देते थे। यह स्कैनर पंजाब सहित अन्य दूसरी जगहों के होते थे। बताया जा रहा है कि यह लोग मासूम से डेढ़ से दो लाख रुपए नकद भी ले चुके थे। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
‘पापा मोहित को मत छोड़ना..मैं उसके कारण ही जान दे रही हूं…’
वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस पर भी आरोप लगाए गए हैं। लोगों ने बताया कि इतना गंभीर मामला होने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने दो दिन मासूम और उनके परिजनों को बुलाया, लेकिन कायमी नहीं की। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने बेटी के सामने ही आरोपी के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके बयान को लेकर आपत्ति दर्ज करती रही। ऐसे में बेटी परेशान होकर गश खाने लगी थी। इसके बाद परेशान परिजनों ने अपने परिचितों को सूचना दी और एसपी से मुलाकात की।