script‘पापा मोहित को मत छोड़ना..मैं उसके कारण ही जान दे रही हूं’… | MP NEWS Minor student committed suicide writing suicide note Papa don't leave Mohit | Patrika News
सीधी

‘पापा मोहित को मत छोड़ना..मैं उसके कारण ही जान दे रही हूं’…

MP NEWS: एक तरफा प्यार से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, कई दिनों से परेशान कर रहा था युवक…।

सीधीFeb 27, 2025 / 09:35 pm

Shailendra Sharma

SIDHI
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सीधी में एक नाबालिग लड़की ने एक तरफा प्यार से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। जहर खाने के बाद नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाबालिग ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है एक युवक की छेडख़ानी से तंग आकर वह आत्महत्या का कदम उठा रही है, पापा उसे और उसकी मां को छोड़ना नहीं। सोसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

मनचले से परेशान छात्रा नहीं जा पा रही थी स्कूल


15 साल की छात्रा को आकाश उर्फ मोहित सिंह नाम का युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था। जब वह स्कूल जाती थी तो रास्ता रोककर मोहित उसके साथ छेड़खानी करता था, आए दिन मोहित के द्वारा परेशान किए जाने के कारण नाबालिग ने पिता को मोहित की हरकतों के बारे में बताया था। पिता ने मोहित को समझाया भी लेकिन वो नहीं माना। जिसके कारण नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें

शादी का लहंगा खरीदने जा रही 26 साल की युवती को आया साइलेंट अटैक…

SIDHI NEWS

पुलिस में भी की थी शिकायत


पीड़िता और उसके पिता ने मोहित के द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत दो महीने पहले चुरहट थाने में भी की थी। लेकिन तब आरोपी युवक मोहित की मां ने नाबालिग के पिता पर दबाव बनाया और उन्होंने शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद भी मोहित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नाबालिग को परेशान करता रहा। जिससे तंग आकर नाबालिग ने 21 फरवरी को जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान 27 फरवरी की सुबह उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

लड़की से EMI का पैसा मांगा तो ‘देवी’ ने लताड़ा, जीभ निकालकर दिखाया भयंकर रूप, VIDEO



सुसाइड नोट में ये लिखा


नाबालिग छात्रा ने सुसाइड करने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें लिखा है कि पापा आकाश उर्फ मोहित और उसकी मां को मत छोड़ना मैं उनके कारण ही आत्महत्या कर रही हूं। उसने लिखा है कि वो जब भी आकाश की शिकायत उसकी मां से करती थी तो आकाश की मां उसे गालियां देती थी, मेरी मौत के बाद उन दोनों को मत छोड़ना। सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hindi News / Sidhi / ‘पापा मोहित को मत छोड़ना..मैं उसके कारण ही जान दे रही हूं’…

ट्रेंडिंग वीडियो