scriptएमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक खाद्य अधिकारी, लोकायुक्त की कार्रवाई.. | Lokayukta team caught assistant food officer taking bribe of 10000 rs | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक खाद्य अधिकारी, लोकायुक्त की कार्रवाई..

bribe: राशन दुकान संचालक से पीओएस मशीन में स्टॉक समायोजित करने 10 हजार की रिश्वत लेते सहायक खाद्य अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा…।

टीकमगढ़Apr 09, 2025 / 06:56 pm

Shailendra Sharma

New Project
bribe: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है जहां रिश्वतखोर सहायक खाद्य अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।

राशन दुकान संचालक से मांगे 50 हजार रूपये

टीकगमढ़ जिले के बल्देवगढ़ में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी पंकज करौलिया को बुधवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पंकज करौलिया ने राशन दुकान संचालक विजय सिंह ठाकुर निवासी गांव पिपरा से उनकी दोनों दुकानों की पीओएस मशीन में जीरोईंग करने के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। फरियादी विजय सिंह ने सागर लोकायुक्त ऑफिस में इसकी शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें

एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई



घर पर रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार 9 अप्रैल को फरियादी विजय ठाकुर को रिश्वत के 10 हजार रूपये देने के लिए भेजा। रिश्वत की रकम लेकर सहायक खाद्य अधिकारी पंकज करौलिया ने फरियादी विजय को अपने घर पर बुलाया था जैसे ही घर पर करौलिया ने रिश्वत ली तो धड़धड़ाते हुए लोकायुक्त टीम के सदस्य घर में घुसे और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के दलाल एवं ड्राईवर से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इनके माध्यम से ही सेटिंग की जाती थी।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक खाद्य अधिकारी, लोकायुक्त की कार्रवाई..

ट्रेंडिंग वीडियो