राशन दुकान संचालक से मांगे 50 हजार रूपये
टीकगमढ़ जिले के बल्देवगढ़ में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी पंकज करौलिया को बुधवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पंकज करौलिया ने राशन दुकान संचालक विजय सिंह ठाकुर निवासी गांव पिपरा से उनकी दोनों दुकानों की पीओएस मशीन में जीरोईंग करने के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। फरियादी विजय सिंह ने सागर लोकायुक्त ऑफिस में इसकी शिकायत की थी।
घर पर रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार 9 अप्रैल को फरियादी विजय ठाकुर को रिश्वत के 10 हजार रूपये देने के लिए भेजा। रिश्वत की रकम लेकर सहायक खाद्य अधिकारी पंकज करौलिया ने फरियादी विजय को अपने घर पर बुलाया था जैसे ही घर पर करौलिया ने रिश्वत ली तो धड़धड़ाते हुए लोकायुक्त टीम के सदस्य घर में घुसे और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के दलाल एवं ड्राईवर से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इनके माध्यम से ही सेटिंग की जाती थी।