scriptधसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी, दो शव निकले एक की हालत गंभीर, पूरे गांव में मातम | 5 girls drowned in Dhasan river 2 died 1 critical mourning in village mp news | Patrika News
टीकमगढ़

धसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी, दो शव निकले एक की हालत गंभीर, पूरे गांव में मातम

MP News : धसान नदी में नहाने गईं 5 लड़कियां पानी में डूब गईं। हादसे में 2 बालिकाओं की मौत हो गई। जबकि 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

टीकमगढ़Mar 11, 2025 / 04:43 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां से गुजरने वाली धसान नदी में नहाने गईं पांच बालिकाएं पानी में डूब गई। हादसे में दो बालिकाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि शेष दो की हालत सामान्य है।
आपको बता दें कि, ये दिल दहला देने वाली घटना जिले के पलेरा थाना इलाके की है। यहां मजरा कुटन की पांच बालिकाएं धसान नदी में नहाने गई थी। सभी लड़कियां नदी में नहा रही थी। इसी दौरान उनमें से एक गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। खुद को बचाने के लिए बच्चियों ने खुद को बचाने की आवाज लगाई, जिसे सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- एक साथ 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान ISI नाम से आया Mail

पूरे गांव में छाया मातम

MP News
ग्रामीणों तत्काल ही नदी में छलांग लगाकर तीन बालिकाओं को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन दो बच्चियां तबतक पानी में डूब चुकी थीं। कुछ देर बाद दोनों लड़कियों के शव पानी से निकाले गए। वहीं, रेस्क्यू की गई तीन में एक लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे नौगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना की सूचना पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है।

Hindi News / Tikamgarh / धसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी, दो शव निकले एक की हालत गंभीर, पूरे गांव में मातम

ट्रेंडिंग वीडियो