सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदामानगर निवासी कॉलरीकर्मी 56 वर्षीय रामधन पिता चमरू कंवर की शिकायत पर आजाक पुलिस ने कॉलरी कर्मी चोपड़ा कालोनी क्वार्टर नंबर 671 निवासी होम दास पिता स्व. हीरालाल व एक अन्य महिला सीमा प्रजापति (Big fraud) निवासी हॉटमेन कॉलोनी थाना भटगांव के खिलाफ धारा 120 बी, 294, 420, 506 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है।
आजाक पुलिस ने बताया कि रामधन राम एसईसीएल बिश्रामपुर में टेंडल के पद पर कार्यरत है। 3 वर्ष पूर्व उसे पैसे की आवश्यकता महसूस हुई। इस पर उसने साथी कर्मी होमदास जो पत्नी के नाम पर एसबीआई में बतौर कमीशन एजेंट के रूप में काम भी करता है, उसकी बैंक में अच्छी जान-पहचान होना जान कर उससे लोन (Big fraud) दिलाने की बात की थी। इस पर होम दास लोन दिलाने को तैयार हो गया था।
रकम रख ली, ईएमआई प्रार्थी के खाते से कटने लगे
होमदास ने पहले रामधन के एसबीआई बिश्रामपुर के बचत खाते से चेक बुक जारी कराया, फिर बाद में उसे अंबिकापुर व सूरजपुर स्थित अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों में ले जाकर कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर (Big fraud) करा लिया। लोन पास होने के बाद लगातार उसके खाते से रकम कम होने लगा, तब उसने अपने साथी को खाते से पैसा कटने की जानकारी दी।
सहकर्मी उसे लेकर बिश्रामपुर बैंक पहुंचा और बैंक प्रबंधन से पैसा कटने के संबंध में पूछताछ की। तब पता चला कि उसके खाते से करीब 40 लाख रुपए का लोन लिया गया है। इसी का ईएमआई हर माह कट रहा है।
Big fraud: जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर
जब रामधन को उसके खाते से 40 लाख रुपए लोन (Big fraud) निकलने की जानकारी मिली तो होश उड़ गए। फिर उसने करंजी चौकी पहुंच अपने साथ हुई ठगी की जानकारी पुलिस को दी। करंजी पुलिस ने अनुसूचित जनजाति वर्ग का मामला होने से उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर उसे आजाक थाना भेज दिया।
आजाक पुलिस ने आवेदन की जांच उपरांत आरोपी कॉलरी कर्मी होम दास 55 वर्ष निवासी चोपड़ा कॉलोनी व सीमा प्रजापति पिता खुलेश्वर प्रजापति के खिलाफ अपराध (Big fraud) दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में उनके संबंधित ठिकानों में दबिश दे रही है।
शिकायत में बताया गया है कि प्रार्थी कम पढ़ा-लिखा है और वह बमुश्किल किसी तरह हस्ताक्षर कर लेता है। इस बात को जानकर आरोपियों ने उसके खाते से 40 लाख रुपए लोन निकालकर अपने पास रख लिए हंै।