scriptDiesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार | Diesel loot gang arrested: Diesel loot 3 accused arrested | Patrika News
सुरजपुर

Diesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

Diesel loot gang arrested: कोतवाली पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा, 2 दिन पहले ही आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम

सुरजपुरApr 05, 2025 / 09:06 pm

rampravesh vishwakarma

Diesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

Diesel loot gang 3 members arrested

सूरजपुर. ट्रक के हेल्पर पर प्राणघातक हमला करने के बाद डीजल लूटकर (Diesel loot gang arrested) फरार होने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर धर दबोचा है। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के बिजुरी के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से लूट का डीजल सहित घटना में प्रयुक्त कार जब्त किया गया है। पुलिस ने शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया है।
3 अप्रैल को ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 9007 में हेल्पर का काम करता है। 2 अप्रैल को वह बैकुण्ठपुर से ट्रक (Diesel loot gang arrested) में सीमेंट फेंसिंग पोल लोड करके चालक एवं अन्य हेल्पर के साथ पोल पहुंचाने अम्बिकापुर जा रहा था।
रास्ते में शाम 4 बजे बायपास एचएच-43 मेन रोड सूरजपुर के पास अचानक वाहन का ब्रेक डाउन हो गया। इस पर वहीं वाहन खड़ा कर खाना बनाकर रात में भोजन कर सभी सो गए। इसी दौरान देर रात में ड्राइवर उसे उठाकर बोला कि कोई डीजल टंकी का ताला तोड़ रहा है, फिर जाकर देखा तो 2 व्यक्ति टंकी से डीजल (Diesel loot gang arrested) निकाल कर जरकिन में भरकर ले जा रहे थे।
इन्हें रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रॉड से सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। इधर ड्राइवर व एक अन्य हेल्पर के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी जरकिन से भरा डीजल (Diesel loot gang arrested) लेकर इको कार क्रमांक एमपी 18 जेडई 1256 में अपने एक अन्य साथी के साथ मनेन्द्रगढ़ रोड की ओर भाग निकले। मामले में पुलिस ने प्रार्थी अभिषेक की रिपोर्ट पर धारा 109, 309(6) व 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें

Elephant killed villager: Video: रात में घर के बाहर खड़ा था ग्रामीण, अचानक पहुंच गए 5 हाथी, एक ने कुचलकर मार डाला

एमपी बिजुरी के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

घटना की सूचना पर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों (Diesel loot gang arrested) की पतासाजी कर जल्द पकडऩे के निर्देश दिए। इस पर कोतवाली पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केतका जंगल में एक इको वाहन में कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर इको वाहन के साथ मध्यप्रदेश के बिजुरी निवासी आरोपी मनोज तिवारी पिता रूद्र प्रसाद तिवारी उम्र 50 वर्ष, अजय तिवारी पिता श्यामलाल तिवारी उम्र 45 वर्ष व रितेश तिवारी पिता बद्री तिवारी उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

Double murder: पति घर लौटा तो गैरमर्द की बाहों में थी पत्नी, फिर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

Diesel loot gang arrested: ये सामान बरामद

कोतवाली पुलिस ने इनके पास से घटना (Diesel loot gang arrested) में प्रयुक्त इको कार, 1 जरकिन में 35 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, लोहे का रॉड, एक गुलेल व गुलेल की गोटी जब्त किया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, सेलबेस्टर लकड़ा, रविशंकर पाण्डेय, गणेश सिंह व रामचन्द्र सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / Diesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो