Naxal Surrender: सुकमा में 9 ने किया सरेंडर
सुकमा जिले में बुधवार को 9 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। (naxalites surrender) इन नक्सलियों पर 26 लाख का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में छह महिलाएं शामिल हैं। सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सली सीआरपीएफ अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने पेश हुए और सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर लगातार हो रहे एनकाउंटरों के कारण नक्सली संगठनों में खलबली मची है।
दंतेवाड़ा में 6 ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू लोन वर्राटू अभियान के तहत 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। (Chhattisgarh Naxal Surrender) दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि 13 लाख रुपए के 3 इनामी सहित 6 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। इन पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सरेंडर करने वाले 6 नक्सलियों के नाम - शांति मण्डावी, बस्तर
- सुखराम उर्फ बादल मरकाम, दंतेवाड़ा
- प्रकाश उर्फ चिन्ना सोड़ी, सुकमा
- मुकेश उर्फ कमलू सुण्डाम, सुकमा
- मुचाकी सन्नी, सुकमा
- जोगा मुड़ाम, सुकमा
अब तक 912 ने डाले हथियार
Naxal Surrender: सरेंडर करने वाले नक्सली मुकेश उर्फ कमलू सुंडाम जनताना सरकार उपाध्यक्ष, मुचाकी सन्नी मलांगेर एरिया कमेटी अंतर्गत बुरगुम आरपीसी केएएमएस सदस्य, जोगा मुड़ाम जगरगुण्डा एरिया कमेटी अंतर्गत परलागट्टा संघम सदस्य शामिल है।
महिला नक्सली कंपनी नम्बर 6 की सदस्य शांति मण्डावी साल 2024 में ग्राम थुलथुली-गवाड़ी के जंगल में हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में शामिल थीं। (Chhattisgarh News) सुखराम उर्फ बादल कोड़तामरका में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में शामिल था। एसपी ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 221 इनामी समेत कुल 912 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।