scriptCG News: 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 26 लाख रुपए का इनाम | 9 Naxalites including 6 women surrendered, reward | Patrika News
सुकमा

CG News: 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 26 लाख रुपए का इनाम

CG News: सुकमा में जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 6 महिला नक्सली समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों सरेंडर किया है।

सुकमाMar 27, 2025 / 09:48 am

Love Sonkar

CG News: 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 26 लाख रुपए का इनाम
CG News: सुकमा जिले में नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 6 महिला नक्सली समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों सरेंडर किया है। इस सरेंडर में चिंतलनार थाना, नक्सल सेल सुकमा, 2, 74, सीआरपीएफ की 241 बटालियन के साथ ही 203 कोबरा बटालियन, डीआईजी ऑफिस आरएफटी सुकमा, कोन्टा सूचना शाखा की विशेष भूमिका थी।
यह भी पढ़ें: CG News: सरेंडर किए गए नक्सलियों को सरकार नीति के तहत दिए जाएंगे सभी लाभ, देखें वीडियो

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के साथ ही सुकमा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बुधवार को एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ 241 वाहिनी द्वितीय कमान अधीकारी संजय कुमार, सहायक कमाण्डेट राजेश के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। सभी को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
बण्डू उर्फ बण्डी मड़काम इनाम 8 लाख रुपए

मासे उर्फ वेट्टी कन्नी इनाम 5 लाख

पदाम सम्मी इनाम 5 लाख।

माड़वी हुंगा उर्फ कुव्वेर हुंगा इनाम 2 लाख

कड़ती विज्जे उर्फ जयो इनाम 2 लाख
मड़कम शांति पिता सिंगा इनाम 2 लाख

पुनेम मगंडी इनाम 2 लाख।

मुचाकी मासे

कड़ता हिडय़ा उर्फ हितश

Hindi News / Sukma / CG News: 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 26 लाख रुपए का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो