scriptChhattisgarh News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के छिपाए गए हथियार भारी मात्रा में बरामद | Chhattisgarh News: Police recovered weapons hidden by Naxalites in Sukma | Patrika News
सुकमा

Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के छिपाए गए हथियार भारी मात्रा में बरामद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है। BGL LAUNCHER सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

सुकमाMar 20, 2025 / 01:03 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के छिपाए गए हथियार भारी मात्रा में बरामद
Chhattisgarh News: माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छुपाकर विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। इन दिनों बस्तर में रेंज में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार एंटी नक्सल ऑपरेश के तहत एक्शन हो रहा है। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्रान्तर्गत दंतेशपुरम के जंगल से नक्सलियों के छिपाये 01 नग बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया।

Chhattisgarh News: विस्फोटक सामाग्रियां बरामद

माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छुपा कर विस्फोटक सामाग्री रखे थे। ग्राम बोदराजपदर, मैलासुर, दंतेशपुरम, कँगालतोंग के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मंगलवार 18 मार्च को लगभग 12.10 बजे ग्राम दंतेशपुरम के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छुपा कर रखें 01 नग बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्रियां बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

Chhattisgarh News: सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैप वापस हुई हैं। नक्सलियों के बरामद सामग्री बीजीएल लांचर 01 नग, 12 बोर रायफल के 19 नग जिंदा राउंड, कमर पोच 01 नग, जिलेटिन रॉड 55 नग बरामद किया गया है। बता दें कि माओवादियों की सूचना पर जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त टीम सर्च आपरेशन में निकली थी। मनीष रात्रे, डीएसपी सुकमा ने कार्रवाई की जानकारी दी।

Hindi News / Sukma / Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के छिपाए गए हथियार भारी मात्रा में बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो