Chhattisgarh News: विस्फोटक सामाग्रियां बरामद
माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छुपा कर
विस्फोटक सामाग्री रखे थे। ग्राम बोदराजपदर, मैलासुर, दंतेशपुरम, कँगालतोंग के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मंगलवार 18 मार्च को लगभग 12.10 बजे ग्राम दंतेशपुरम के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छुपा कर रखें 01 नग बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्रियां बरामद किया गया।
Chhattisgarh News: सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैप वापस हुई हैं। नक्सलियों के बरामद सामग्री बीजीएल लांचर 01 नग, 12 बोर रायफल के 19 नग जिंदा राउंड, कमर पोच 01 नग, जिलेटिन रॉड 55 नग बरामद किया गया है। बता दें कि माओवादियों की सूचना पर जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त टीम सर्च आपरेशन में निकली थी। मनीष रात्रे, डीएसपी
सुकमा ने कार्रवाई की जानकारी दी।