scriptCrime News: युवती को पहले जंगल में बुलाया… फिर इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम, जानें मामला | Crime News: girl was murdered for demanding return of borrowed money | Patrika News
सुकमा

Crime News: युवती को पहले जंगल में बुलाया… फिर इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम, जानें मामला

Crime News: आरोपी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने 14 मार्च की रात को होली कार्यक्रम के दौरान आयते को फोन कर कोमटीगुड़ा के तातीपारा जंगल में बुलाया और चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

सुकमाMar 19, 2025 / 02:19 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: युवती को पहले जंगल में बुलाया... फिर इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम, जानें मामला
Crime News: सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में होली की रात युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि गादीरास थाना क्षेत्र के अतिकारीरास के तातीपारा निवासी हेमला गंगा (45 वर्ष) ने सरपंच सुंदर नाग के साथ गादीरास थाने में अपनी बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Crime News: ऐसी अवस्था में मिली लाश

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च 2025 को रात करीब 9 बजे उसने अपनी बेटी को खाना खिलाने के बाद गांव की सहेलियों के साथ होली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोमटीगुड़ा भेजा था। लेकिन वह रात में वापस नहीं आई। अगले दिन सुबह 6 बजे खोजबीन के दौरान कुमारी आयते का शव तातीपारा जंगल में पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर में खिले पलाश के फूल… करा रहे होली के आगमन का अहसास, देखें खूबसूरत तस्वीरें

घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में युवती की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने गंगा कवासी (21 वर्ष), निवासी अतिकारीरास को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका कुमारी आयते से 4000 रुपये उधार लिया था और बार-बार पैसे मांग रही थी। आरोपी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने 14 मार्च की रात को होली कार्यक्रम के दौरान आयते को फोन कर कोमटीगुड़ा के तातीपारा जंगल में बुलाया और चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

मोबाइल बरामद

Crime News: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोबाइल और मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Hindi News / Sukma / Crime News: युवती को पहले जंगल में बुलाया… फिर इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो