scriptपानी से लबालब हैं डिग्गियां, फिर भी सूखे हैं हलक | Patrika News
श्री गंगानगर

पानी से लबालब हैं डिग्गियां, फिर भी सूखे हैं हलक

पुनर्गठित जल योजना जैतसर की सूरतगढ़ ब्रांच के निकट जलदाय योजना के अंतर्गत आने वाले दर्जन से अधिक ढाणी के लोग एक पखवाड़े से पेयजल संकट झेल रहे हैं।

श्री गंगानगरApr 15, 2025 / 01:15 am

yogesh tiiwari

The wells are full of water, yet the throats are dry

जैतसर. पानी से लबालब जलदाय योजना की पेयजल डिग्गी।

जैतसर (श्रीगंगानगर). पुनर्गठित जल योजना जैतसर की सूरतगढ़ ब्रांच के निकट जलदाय योजना के अंतर्गत आने वाले दर्जन से अधिक ढाणी के लोग एक पखवाड़े से पेयजल संकट झेल रहे हैं। जानकारी के अनुसार जलदाय की डिग्गियां पानी से लबालब हैं, फिर भी ग्रामीण जलदाय विभाग की खामियों का शिकार हो रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के सभी गांव और ढाणियों को नवीन भूमिगत पाइप लाइन से जोड़ा गया था। सूरतगढ़ ब्रांच के पास निर्मित जलदाय योजना से जैतसर सहित दर्जनों गांवों व ढाणियों को स्वच्छ पेयजल वितरित किया जाता है। योजना के निकट के प्रभु सिंह की ढाणी की ओर जाने वाली पाइप लाइन से जुडी ढाणियों के ग्रामीणों को एक पखवाड़े से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। ग्रामीण टैंकर से गिराया हुआ बिना फिल्टर पानी पीने को मजबूर हैं।

सुनवाई नहीं कर रहे अधिकारी

ग्रामीण गोपी राम, आत्मा राम,श्रवण सिंह,काला सिंह, सोना राम आदि ने बताया कि नई पाइप लाइन बिछने के कुछ दिन तक तो पानी सप्लाई आती रही, फिर बंद हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग को कई बार समस्या से करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नहरों में आ रहा दूषित पानी बिना फिल्टर हुए पीना ग्रामीणों की मजबूरी बन गई है। (न.सं.)
ढाणियों में पेयजल सप्लाई बाधित हो रही है। पाइप लाइन में ब्लॉकेज या अन्य कमी के कारण पानी सप्लाई नहीं हो रहा। शीघ्र ही पाइप लाइन की जांच कर पेयजल सप्लाई सुचारू करवा दी जाएगी।
  • प्रवीन कुमार, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय योजना

Hindi News / Sri Ganganagar / पानी से लबालब हैं डिग्गियां, फिर भी सूखे हैं हलक

ट्रेंडिंग वीडियो