बस स्टैंड का वर्तमान हालत बहुत खराब
मुख्य बस स्टैंड की वर्तमान स्थिति खराब है, जहां छत से बार-बार प्लास्टर गिरने के कारण यात्रियों के लिए स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इस निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
बस स्टैंड पर यह होंगे मुख्य निर्माण कार्य
मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मुख्य बस स्टैंड पर इटीआइएम भवन की जर्जर छत के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्णय किया गया है। कैंपस के दोनों गटों के लिए चार दीवारी ,सीसी पेवमेंट कार्य, अगार कार्यशाला का प्रथम तल एवं छत का निर्माण, कवरिंग शैड एवं मरम्मत आदि का कार्य शामिल हैं।