scriptकिसानों को रोज सवा करोड़ का फटका | Patrika News
श्री गंगानगर

किसानों को रोज सवा करोड़ का फटका

एमएसपी पर शुरू नहीं हुई सरसों की खरीद, 1 अप्रेल से होंगे रजिस्ट्रेशन

श्री गंगानगरMar 25, 2025 / 12:15 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.जिले में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू नहीं होने के कारण किसानों को रोज सवा करोड़ रुपए का फटका लग रहा है। जिले की 15 कृषि उपज मंडियों में हर दिन करीब 25 हजार क्विंटल सरसों की आवक हो रही है, जिसका औसत भाव 5445 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यानी हर क्विंटल पर करीब 500 रुपए की चपत लग रही है। इस वर्ष जिले में सरसों की बुवाई 2,72,516 हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है और 495658.6 मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है।

54 खरीद केंद्र बनाए, 10 अप्रेल से शुरू हो सकती है खरीद

  • राजफैड ने सरसों और चना खरीद के लिए श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में 54 खरीद केंद्र बनाए गए हैं और एक अप्रेल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि 10 अप्रेल से सरसों की खरीद प्रारंभ होगी। कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी का कहना है कि श्रीगंगानगर जिले में सरसों की आवक शुरू हो चुकी है और प्रतिदिन आवक में इजाफा हो रहा है।

श्रीगंगानगर जिले में सरसों का गणित

  • सरसों की बुवाई: 2,72,516 हेक्टेयर
    सरसों का उत्पादन:495658.6 मीट्रिक टन
  • -सरसों की एमएसपी: 5950 रु प्रति क्विंटल
  • -बाजार में सरसों का मूल्य: 5445 रु प्रति क्विंटल
  • -एमएसपी पर प्रति किसान खरीद: 25 क्विंटल
  • -श्रीगंगानगर जिले में प्रतिदिन सरसों की आवक: 22 से 25 हजार क्विंटल

किसानों की पीड़ा

  • इस बार सरसों की फसल ठीक है, लेकिन एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई है। सरसों 5250 रुपए प्रति क्विंटल बिकी, जबकि एमएसपी 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। इससे एक क्विंटल पर मुझे 700 रुपए का नुकसान हुआ है। मैंने जमीन ठेके पर ली है और अब समय पर भुगतान करना है। बाजार में कम मूल्य पर सरसों बेचना मजबूरी है।
  • सतनाम सिंह, किसान,गांव खाटलबाना

समय पर खरीद करनी चाहिए

  • इस साल 22 बीघा में सरसों की बुवाई की थी और 45 क्विंटल सरसों की फसल लेकर बाजार में आया हूं, लेकिन बाजार में भाव 52 सौ से 55 सौ रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। मुझे सरसों सात सौ से पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल कम मूल्य पर बेचना पड़ रहा है। यह कीमत लागत के मुकाबले बहुत कम है। सरकार ने जब समर्थन मूल्य तय किया है तो उस पर समय पर खरीद करनी चाहिए।
  • तरसेम सिंह, किसान, गांव साहिबसिंहवाला

सरसों की अभी खरीद शुरू नहीं

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की अभी खरीद शुरू नहीं हुई है। कृषि जिन्सों की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक अप्रेल से शुरू किया जाएगा और खरीद 10 अप्रेल तक होगी। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।
  • हरीसिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, राजफैड, श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / किसानों को रोज सवा करोड़ का फटका

ट्रेंडिंग वीडियो