हरियाली:हर ग्राम पंचायत में नर्सरी स्थापित करने का निर्णय, 2.73 लाख पौधों का होगा रोपण
-महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम


- श्रीगंगानगर.हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नर्सरी स्थापित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जिले की 343 ग्राम पंचायतों में पौध तैयार करके 2,73,000 पौधों का रोपण किया जाएगा।
- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) ने जिले के नौ पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 मई तक सभी आवश्यक पौधों को तैयार कर लिया जाए। इसके अलावा, इन पौधों की देखभाल के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी है।
नर्सरियों की जियो टैगिंग करवानी होगी
- लगाए जाने वाले हर पौधे का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग “हरियालो राजस्थान” एप के माध्यम से किया जाएगा। नर्सरियों की जियो टैगिंग भी इसी एप पर करवाई जाएगी।
पंचायत समितियों में पौधों की संख्या
- पंचायत समिति पौधों की संख्या
- श्रीगंगानगर 41,923
- पदमपुर 28,476
- श्रीकरणपुर 27,685
- रायसिंहनगर 37,177
- श्रीविजयनगर 22,939
- अनूपगढ़ 25,312
- घड़साना 28,581
- सूरतगढ़ 38,759
- सादुलशहर 22,148
- कुल 2,73,000
एक्सपर्ट व्यू —
- यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी,बल्कि स्थानीय स्तर पर पौधों की आपूर्ति और संरक्षण को भी बढ़ावा देगी। इससे ना सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक हरा-भरा वातावरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
- आनंद मायासूत,पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक,श्रीगंगनगर।
इनका कहना है
- जिले की हर ग्राम पंचायत में पौधशाला तैयार करने की दृष्टि से यह कार्य योजना तैयार की गई है। पौधों के साथ-साथ इनकी देखभाल की व्यवस्था भी की जाएगी,ताकि रोपे गए पौधे सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें।
- गिरधर,सीइओ,जिला परिषद,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / हरियाली:हर ग्राम पंचायत में नर्सरी स्थापित करने का निर्णय, 2.73 लाख पौधों का होगा रोपण