scriptनीट-यूजी 2025: सरकारी केंद्रों पर होगी परीक्षा, नकल पर होगी सख्ती | Patrika News
श्री गंगानगर

नीट-यूजी 2025: सरकारी केंद्रों पर होगी परीक्षा, नकल पर होगी सख्ती

-4 मई को आयोजित की जाएगी नीट-यूजी,एनटीए ने उठाए कड़े कदम

श्री गंगानगरApr 15, 2025 / 11:38 am

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा केंद्रों को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बड़ा फैसला लिया है। पिछले वर्षों में हुए नकल के मामलों और अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए अधिकांश परीक्षा केंद्र केवल सरकारी संस्थानों में बनाए गए हैं। पहले ये केंद्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में होते थे। एनटीए के महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में जिला कलक्टर डॉ.मंजू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,एडीएम (प्रशासन) सुभाष कुमार, डीइओ अरविंद्र सिंह और परीक्षा सहसमन्वयक भूपेश शर्मा ने भाग लिया। सख्त कदमों के साथ,एनटीए इस बार परीक्षार्थियों को नकल से रोकने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का पूरा प्रयास करेगा।

25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत

  • इस बार नीट परीक्षा के लिए 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। जिसका जिले में आयोजन एक उच्च स्तरीय समिति की ओर से किया जाएगा। जिसमें प्रशासन,पुलिस तथा शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों और परीक्षा विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। बता दें कि इस समिति की ओर से परीक्षा केंद्रों की ऑडिट के बाद ही एनटीए ने केंद्र निर्धारित किए हैं।

टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में भी बदलाव

  • इस साल एनटीए की ओर से नीट यूजी की टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। अब नीट परीक्षा में समान अंक लाने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई होने की स्थिति में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति रेंडम प्रोसेस का उपयोग कर इसे हल किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

  • जिले में सम्भावित विद्यार्थी: 1844
  • कुल केंद्र:3
  • परीक्षा तिथि:4 मई, 2025
  • समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

टॉपिक एक्सपर्ट

  • 3 घंटे में हल करने होंगे 180 सवाल
  • नीट-यूजी 2025 के प्रवेश पत्र 1 मई को जारी होंगे। 720 अंकों के इस पेपर में कुल 180 सवाल पूछे जायेंगे जिसमें से भौतिक व रसायन के 45-45 तथा जीव विज्ञान के 90 प्रश्न शामिल रहेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। इस बार सम्भवत: केंद्रों पर एसी या कूलर नहीं होंगे इसलिए विद्यार्थी अभी से पंखे में बैठने की आदत रखें।”
  • -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / नीट-यूजी 2025: सरकारी केंद्रों पर होगी परीक्षा, नकल पर होगी सख्ती

ट्रेंडिंग वीडियो