scriptनई धानमंडी में कृषि जिन्सों का बंपर आवक, जगह-जगह लगा जाम | Patrika News
श्री गंगानगर

नई धानमंडी में कृषि जिन्सों का बंपर आवक, जगह-जगह लगा जाम

किसानों को सडक़ पर ढेरियां लगाने को मजबूर होना पड़ा, दो दिन नहीं होगी नीलामी

श्री गंगानगरApr 08, 2025 / 12:45 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.नई धानमंडी में कृषि जिन्सों की बंपर आवक हो रही है,जिसके चलते सोमवार को मंडी में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। धानमंडी में जौ व सरसों और गेहूं की 1.50 लाख बैग की आपूर्ति हुई है। मंडी समिति अनाज के सचिव सूबे सिंह रावत ने बताया कि सरसों और जौ की मंडी में अत्यधिक आवक हो रही है और गेहूं की आवक भी आंशिक शुरू हो चुकी है। इससे मंडी में पिड़ों पर कृषि जिन्सों की ढेरियां करने के लिए जगह नहीं मिल रही है, जिससे किसानों को मजबूरी में सडक़ पर कृषि जिन्सों की ढेरियां करनी पड़ रही हैं।
  • सचिव ने बताया कि मंडी में व्यवस्था बनाने के लिए होम गार्ड और कार्मिकों की टीमों को तैनात किया गया, लेकिन अत्यधिक आवक के चलते जाम को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। इस कारण मंगलवार और बुधवार को कृषि जिन्सों की बोली नहीं करने का निर्णय किया गया है।

उठाव धीमा,आवक ज्यादा

  • नई धानमंडी में कृषि जिन्सों की आवक अधिक हो रही है,लेकिन उठाव बहुत कम हो रहा है। वर्तमान में मंडी में कृषि जिन्सों का स्टॉक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 1.60 लाख थैले, रविवार को 1.40 लाख थैले और औसतन प्रतिदिन 1.25 से 1.50 हजार थैलों का उठाव हो रहा है। इस स्थिति के कारण मंडी में आगमन और निकासी बाधित हो रही है,जिससे किसानों की समस्याएं और बढ़ गई हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / नई धानमंडी में कृषि जिन्सों का बंपर आवक, जगह-जगह लगा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो