scriptतीन घंटे के श्रमदान से चमकाया भारत माता चौक | Patrika News
श्री गंगानगर

तीन घंटे के श्रमदान से चमकाया भारत माता चौक

– दलित एक्शन कमेटी के युवाओं की टीम ने दिया संदेश

श्री गंगानगरApr 06, 2025 / 11:47 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। दलित एक्शन कमेटी के सदस्यों ने भारत माता चौक पर श्रमदान की मुहिम शुरू की। करीब तीन घंटे लगातार श्रमदान करने से यह चौक साफ सफाई से चमक उठा। कमेटी अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि ने बताया कि कमेटी टीम जब भारत माता चौंक पर सफाई के लिए पहुंची तो इस चौक पर बुरी तरह गंदगी पसरी हुई थी। चौक में लगे फव्वारे के फाउंटेन में गन्दा पानी पुरी तरह से भरा हूआ था। गंदे पानी में उतरकर भारी मात्रा में जमी काई को निकाला औ फाउंटेन को पोछा लगाकर चमकाया। इसके बाद भारत माता के स्टेच्यु को शेपू से धोया । वहीं पाकिस्तान से जीते टेंक को धोया । वाइपर से पोछा लगाया और ग्रिल व पौधों की सफाई की सफाई के बाद कचरे को नजदीक कचरे के डंपर में डाला। कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगले रविवार शहीद उधमसिंह चौक पर सफाई का श्रमदान किया जाएगा। इस अवसर पर दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष के अलावा कश्मीरी इंदौरा,राजेश निर्वाण,शालू पहलवान,सोहन नायक,पंकज पहलवान्,अश्विनी भाटिया,अशोक सुमाली,मोनू सारवाण,भैरू,विशाल सारवान,मोहम्मद मेहंदी, कमल अब्बास,अली अब्बास, बब्बर,राहुल सारवाण, अभिषेक,अनिल सारवाण,राजकुमार आदि मौजूद थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / तीन घंटे के श्रमदान से चमकाया भारत माता चौक

ट्रेंडिंग वीडियो