श्रीगंगानगर। सदर थाना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। अदालत के आदेश पर सदर पुलिस ने पीड़िता की मां के प्रेमी समेत चार जनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी के गांव कल्लरखेड़ा निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुरिन्दर कुमार के साथ संबंध हो गए और वह उसके साथ बिना बताए चली गई। पत्नी के प्रेमी सुरेन्द्र उर्फ सुरिन्दर ने उसकी चौदह वर्षीय बेटी को 31 अगस्त 2024 को दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
यह बात बताई तो उसके खिलाफ जवाहरनगर थाने में रिपोर्ट दी गई तो मीरा पुलिस चौकी के अफसरों ने उसे और उसकी बेटी से खाली कागजों में साइन करवा लिए। जब उसने 3 अक्टूबर 24 और 22 अक्टूबर 24 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया तो उन्होंने यह मामला रीको पुलिस चौकी में भेज दिया।
वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो अदालत की शरण ली। पुलिस ने पीड़िता की मां के अलावा मां के प्रेमी सुरेन्द्र, गांव रेणुकां निवासी महावीर नायक और सुभाष नायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।