scriptदो मिनट अपने शहर के लिए भी निकालें, मान्यवर… दें सफाई का फीडबैक…ताकि हम आ सकें अव्वल | Patrika News
श्री गंगानगर

दो मिनट अपने शहर के लिए भी निकालें, मान्यवर… दें सफाई का फीडबैक…ताकि हम आ सकें अव्वल

निभाएं जिम्मेदारी और दिखाएं आईना, बताएं कैसी है नगरपालिका की सफाई व्यवस्था

श्री गंगानगरMar 01, 2025 / 05:50 pm

Ajay bhahdur

दो मिनट अपने शहर के लिए भी निकालें, मान्यवर... दें सफाई का फीडबैक...ताकि हम आ सकें अव्वल

श्रीकरणपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देती महिलाएं।

प्रवीण राजपाल श्रीकरणपुर @ पत्रिका. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2024 की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। तीन स्तरों में बांटे गए इस मूल्यांकन मापदंड में सिटीजन फीडबैक के अंतर्गत जनता की भी जिम्मेदारी तय की गई है और इसे निभाकर हम ना केवल शहर की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं बल्कि नगरपालिका को ‘आईना’ भी दिखा सकते हैं।
जानकारी अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत सरकारी सर्वेक्षण के अलावा सिटीजन फीडबैक देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके लिए स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक वेबसाइट, स्वच्छता मोहुआ ऐप व क्यूआर कोड आदि के माध्यम से सिटीजन फीडबैक दिया जा सकता है। स्थानीय निकाय के लिए कुल साढ़े 12 हजार में से 500 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें नागरिकों से घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था, नियमित झाड़ू लगाना, गीला-सूखा कचरा अलग करना सहित कई अहम सवाल पूछे जा रहे हैं। इन सवालों के जवाब के लिए विकल्प दिए गए हैं और जितने ज्यादा लोग इस फीडबैक में शामिल होंगे कस्बे की स्वच्छता रैंक उतनी ही ऊपर आएगी। हालांकि, यहां यह ध्यान रखने योग्य है कि इस बार सर्वेक्षण में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। ऐसे में यदि फीडबैक सही नहीं आता है तो निकाय के अंक कट भी सकते हैं।

स्वच्छता से जुड़े 10 सवालों का देना होगा जवाब…

नगरपालिका में स्वच्छ भारत मिशन के एमआइएस मैनेजर रामसागर मीणा ने बताया कि वेबसाइट या ऐप पर ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक देते हुए स्वच्छता से जुड़े कुल 10 सवालों के जवाब पूछे जाएंगे। जो इस प्रकार से हैं…
  1. क्या कोई व्यक्ति प्रतिदिन आपके घर/दुकान से कूड़ा उठाने आता है?
  2. आप अपने आवासीय क्षेत्र की सफाई को और नियमित झाड़ू लगाने के मामले में किस प्रकार रेट करेंगे?
  3. आप अपने क्षेत्र के आसपास कितनी बार, कितनी जगह कचरे के ढेर देखते हैं?
  4. क्या आपके घर में कम से कम सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग किया जाता है?
  5. क्या कचरा संग्रहणकर्ता कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में रखकर वाहन में लोड करता है या सभी को एक साथ मिला दिया जाता है?
  6. आपको क्या लगता है कि स्थानीय अधिकारी सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजारों, पार्कों, उद्यानों या अन्य क्षेत्रों में स्वच्छ बनाए रखने में कितने प्रभावी हैं?
  7. क्या आप अपने शहर में कचरा प्रबंधन के लिए रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल (आरआरआर) केंद्रों के बारे में जानते हैं?
  8. क्या आप जानते हैं कि निकायों में सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए केवल लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटरों को ही काम पर रखने की अनुमति है?
  9. आप अपने क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव से कितने संतुष्ट हैं?
  10. क्या आपने कभी स्थानीय निकाय को सफाई से संबंधित किसी समस्या की रिपोर्ट की है और इसका समाधान कैसे किया गया था?

रैकिंग सुधार के लिए हो रहे व्यापक प्रयास

स्वच्छता रैंकिंग में फीडबैक के जरिए जहां नागरिक अपना दायित्व निभा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर नगरपालिका की ओर से भी सफाई व्यवस्था में सुधार, जागरुकता, पौधरोपण व अन्य प्रयास किए जा रहे हैं। इओ संदीप बिश्रोई ने बताया कि गुरुद्वारा सिंह सभा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के निकट आसरा चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कचरा प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट में बदलने का काम जारी है। बाजार से प्रतिबधिंत पॉलीथिन जब्त करने के साथ कपड़े के 5000 थैलों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसके साथ रात्रिकालीन सफाई भी शुरू कराई गई है। वहीं, साफ-सफाई संबंधी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से त्वरित गति से किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पालिका कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर आमजन को स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक के लिए भी जागरूक कर रहे हैं।

अभी तक राज्य में दूसरा स्थान…

‘स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शनिवार शाम तक करीब तीन हजार लोगों के फीडबैक के साथ नगरपालिका श्रेणी में श्रीकरणपुर नगरपालिका की रैकिंग राज्य में दूसरे स्थान पर रही। देश-प्रदेश में अव्वल लाने के आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। इसके लिए अपील है कि दो मिनट का समय निकालकर हर व्यक्ति फीडबैक देवे।’
-संदीप बिश्रोई, इओ नगरपालिका श्रीकरणपुर।

Hindi News / Sri Ganganagar / दो मिनट अपने शहर के लिए भी निकालें, मान्यवर… दें सफाई का फीडबैक…ताकि हम आ सकें अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो