हरिके हैडवर्क्स पर पानी की आवक का जायजा लेने पंजाब गए गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल ने पत्रिका को बताया कि रविवार दोपहर से 2500 क्यूसेक पानी हरिके हैडवर्क्स से डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। इसमें से हुसैनीवालाहैडवर्क्स होते हुए 670 क्यूसेक पानी सीमा पार कर पाकिस्तान जा रहा है। गिल ने बताया कि हरिके हैडवर्क्स पर पानी की आवक 6780 क्यूसेक है। इसमें से 2545 क्यूसेक पानी इंदिरा गांधी नहर में तथा 2775 क्यूसेक पानी फिरोजपुर फीडर नहर को दिया जा रहा है।
बांधों में पानी नहीं होने का बहाना इंदिरा गांधी नहर के किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर पिछले दिनों घड़साना में आंदोलन किया था, तब जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार यही दावा करते रहे कि बांधों में इतना पानी नहीं है कि सिंचाई के लिए दिया जा सके। किसान नेता सुभाष सहगल का कहना है कि इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर के किसान आज भी सिंचाई के लिए पानी मांग रहे हैं, जबकि पंजाब जल संसाधन विभाग के अधिकारी पाकिस्तान की तरफ पानी छोड़ रहे हैं। राजस्थान जल संसाधान विभाग के अधिकारी इस पर चुप हैं।
पानी का प्रबंधन हो पंजाब में सतलुज व व्यास नदी क्षेत्र से लगते इलाके में पिछले दिनों बरसात और ओलावृष्टि हुई है। यह पानी इन नदियों में आता है तो हरिके हैडवर्क्स पर पौंड बढ़ जाता है। हरिके पर पौंड बढऩे से या तो इंदिरा गांधी नहर और फिरोजपुर फीडर में पानी बढ़ाया जा सकता है, या फिर नीचे पाकिस्तान की तरफ छोडऩा पड़ता है। पंजाब में इन दिनों सरहिंद फीडर नहर की मरम्मत चल रही है, जिससे पटड़ा टूटने के डर से पंजाब जल संसाधन विभाग के अधिकारी इंदिरा गांधी नहर में ज्यादा पानी नहीं दे रहे। सरहिंद फीडर नहर मरम्मत के चलते बंद होने के कारण फिरोजपुर फीडर में भी गंगनहर के लिए ही पानी दिया जा सकता है। इसके लिए पानी का प्रबंधन जरूरी है। बरसात के कारण बढ़े हुए पौंड से एक तो फिरोजपुर फीडर के रास्ते गंगनहर में पानी बढ़ाना चाहिए। दूसरा, इंदिरा गांधी नहर में अगर 400 क्यूसेक पानी बढ़ा देते हैं तो भाखड़ा को 1250 क्यूसेक पानी मिल सकता है। इसके बाद भी अगर पानी बचता है और नीचे हुसैनीवालाहैडवर्क्स की ओर छोडऩा पड़ रहा है तो वहां से भी पुरानी बीकानेर कैनाल के रास्ते गंगनहर में पानी दिया जा सकता है।
संतवीर सिंह मोहनपुरा, किसान नेता, जीकेएस।
पानी @ हरिके हैडवर्क्स—- हरिके पौंड लेवल- 690.9 हरिके पानी की आवक- 6780 क्यूसेक इंदिरा गांधी नहर- 2545 क्यूसेक फिरोजपुर फीडर- 2775 क्यूसेक हरिके डाउन स्ट्रीम- 2500 क्यूसेक
हुसैनीवाला डाउन स्ट्रीम- 670 क्यूसेक गंगनहर आरडी 45- 2630 क्यूसेक ईस्टर्न कैनाल- 500 क्यूसेक गंगनहर खखां हैड- 1688 क्यूसेक