scriptSRH vs GT Innings Highlights: पैट कमिंस की ताबड़तोड़ बैटिंग, हैदराबाद ने गुजरात को 153 रन का दिया लक्ष्य | SRH vs GT IPL 2025 Sunrisers Hyderabad set a target of 153 runs for Gujarat Titans to win | Patrika News
खेल

SRH vs GT Innings Highlights: पैट कमिंस की ताबड़तोड़ बैटिंग, हैदराबाद ने गुजरात को 153 रन का दिया लक्ष्य

SRH vs GT: IPL 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है।

भारतApr 06, 2025 / 09:42 pm

satyabrat tripathi

SRH vs GT
SRH vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। पहले बैटिंग के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया है। 2024 के बाद से पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH का दूसरा सबसे कम स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस ने खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड को महज 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। उनके आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई। नतीजन, 4.4वें ओवर में अभिषेक शर्मा और 7.2वें ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा बैठी। अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 4 चौके संग 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ईशान किशन 14 गेंद में 2 चौके संग 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार 39 गेंद में 50 रन की साझेदारी टीम को मुश्किल हालात से उबारा।
यह भी पढ़ें

MS Dhoni Retirement: IPL से संन्यास के कयासों के बीच धोनी का बयान आया सामने, बताया कब लेंगे फैसला

हालांकि हेनरिक क्लासेन ( 27 रन, 19 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) के 13.5वें ओवर में आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ( 31 रन, 34 गेंद, 3 चौके) 15.1वें ओवर, कामिंदु मेंडिस (1 रन, 5 गेंद) 16.6वें ओवर, 18.4वें ओवर में अनिकेत वर्मा (18 रन, 14 गेंद, 2 चौके) और 18.6वें ओवर में सिमर जीत बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐसे में पैट कमिंस और मोहम्मद शमी ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन तक पहुंचाया। पैट कमिंस और मोहम्मद शमी ने पारी के आखिरी ओवर में 17 रन बटोरे। पैट कमिंस 9 गेंद में 3 चौके और एक छक्के संग 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोहम्मद शमी 2 गेंद में 1 चौके संग छह बनाकर नाबाद लौटे।

मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज

गुजरात टाइंटस की ओर मोहम्मद सिराज ने शानदार बॉलिंग की और 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को आउट किया।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की ओर से उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि ईशांत शर्मा और राशिद खान कोई विकेट हांसिल करने में करने कामयाब नहीं हो सके। ईशांत शर्मा सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए।

Hindi News / Sports / SRH vs GT Innings Highlights: पैट कमिंस की ताबड़तोड़ बैटिंग, हैदराबाद ने गुजरात को 153 रन का दिया लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो