सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस ने खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड को महज 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। उनके आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई। नतीजन, 4.4वें ओवर में अभिषेक शर्मा और 7.2वें ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा बैठी। अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 4 चौके संग 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ईशान किशन 14 गेंद में 2 चौके संग 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार 39 गेंद में 50 रन की साझेदारी टीम को मुश्किल हालात से उबारा।
हालांकि हेनरिक क्लासेन ( 27 रन, 19 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) के 13.5वें ओवर में आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ( 31 रन, 34 गेंद, 3 चौके) 15.1वें ओवर, कामिंदु मेंडिस (1 रन, 5 गेंद) 16.6वें ओवर, 18.4वें ओवर में अनिकेत वर्मा (18 रन, 14 गेंद, 2 चौके) और 18.6वें ओवर में सिमर जीत बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐसे में पैट कमिंस और मोहम्मद शमी ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन तक पहुंचाया। पैट कमिंस और मोहम्मद शमी ने पारी के आखिरी ओवर में 17 रन बटोरे। पैट कमिंस 9 गेंद में 3 चौके और एक छक्के संग 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोहम्मद शमी 2 गेंद में 1 चौके संग छह बनाकर नाबाद लौटे।
मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज
गुजरात टाइंटस की ओर मोहम्मद सिराज ने शानदार बॉलिंग की और 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को आउट किया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की ओर से उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि ईशांत शर्मा और राशिद खान कोई विकेट हांसिल करने में करने कामयाब नहीं हो सके। ईशांत शर्मा सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए।