scriptप्रदेश में आय और यात्री भार में सीकर डिपो अव्वल | Patrika News
खास खबर

प्रदेश में आय और यात्री भार में सीकर डिपो अव्वल

मार्च माह में लक्ष्य से ज्यादा कमाए 58 लाख बिना टिकट यात्रियों से वसूले 38 हजार रुपए सुरसा के मुंह की तरह राजस्थान रोडवेज में घाटा पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। रोडवेज के 52 डिपो में से छह डिपो ने लक्ष्य की तुलना में अधिक रेवेन्यू हासिल किया है। राजस्थान रोडवेज के […]

सीकरApr 03, 2025 / 10:56 am

Puran

मार्च माह में लक्ष्य से ज्यादा कमाए 58 लाख

बिना टिकट यात्रियों से वसूले 38 हजार रुपए

सुरसा के मुंह की तरह राजस्थान रोडवेज में घाटा पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। रोडवेज के 52 डिपो में से छह डिपो ने लक्ष्य की तुलना में अधिक रेवेन्यू हासिल किया है। राजस्थान रोडवेज के लिए मार्च माह में सीकर डिपो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में आय के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इस माह डिपो ने 727 लाख रुपए की आय अर्जित की। डिपो ने पिछले माह की तुलना में 58 लाख रुपए का अधिक रेवेन्यू हासिल किया। जबकि प्रदेश के अन्य प्रमुख डिपो को दिए आय, यात्रीभार और यात्रियों की संया के लक्ष्य की तुलना में पीछे रहे। सीकर डिपो के इस प्रदर्शन पर रोडवेज प्रशासन ने खुशी जताई। अधिकारियों ने इसे कर्मचारियों की मेहनत और टीम वर्क का परिणाम बताया। डिपो के कर्मचारियों ने भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।

इस कारण सीकर डिपो अव्वल

सीकर डिपो की इस उपलब्धि के पीछे खाटू मेले के दौरान बेहतर प्रबंधन, किफायती संचालन और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं मुख्य कारण रहे हैं। डिपो प्रशासन ने बसों के समय , अतिरिक्त बस सेवाओं और कुशल टिकटिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया, जिससे यात्रियों की संया में वृद्धि हुई और आय में इजाफा हुआ। वहीं फ्लाइंग इंचार्ज बीरमाराम की अगुवाई में डिपो ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से मार्च माह में 38 हजार रुपए वसूले। प्रबंधन की माने तो आय बढ़ने से निगम के संसाधनों में बढ़ोतरी होगी। वहीं निगम की मंशा है कि सभी डिपो की ओर से इस आगामी दिनों में लक्ष्य अर्जित करने वाले डिपो में कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशन दी जाए।

ये रहे टॉप डिपो

डिपो – रेवेन्यू लाख में

सीकर – 726.81़

झुंझुनूं -473.39

खेतड़ी -230.51

हनुमानगढ़ -473.38

बीकानेर -545.8

जैसलमेर -192.65

डूंगरपुर -261.84

प्रदेश में अव्वल

सीकर डिपो ने मार्च माह में निदेशालय की ओर से दिए लक्ष्य से अधिक राजस्व हासिल किया है। निगम के लक्ष्य पूरे करने के लिए डिपो के सभी कार्मिक मिलकर प्रयास कर रहे हैं। इससे निगम को फायदा होगा।

दीपक कुमावत, मुख्य प्रबंधक सीकर डिपो

Hindi News / Special / प्रदेश में आय और यात्री भार में सीकर डिपो अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो