scriptसमर्थन मूल्य पर किसान बेच सकेंगे सरसों और चना | Patrika News
खास खबर

समर्थन मूल्य पर किसान बेच सकेंगे सरसों और चना

क्रय विक्रय सहकारी समिति पर होगी खरीद, एक अप्रेल से शुरू होंगे पंजीयन जिले में सरसों का 57 हजार और चना का 35 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सीकर. जिले के हजारों किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को बाजार की तुलना में अच्छे भाव दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने कवायद शुरू की है। जिसके […]

सीकरMar 31, 2025 / 11:36 am

Puran

क्रय विक्रय सहकारी समिति पर होगी खरीद, एक अप्रेल से शुरू होंगे पंजीयन

जिले में सरसों का 57 हजार और चना का 35 हजार मीट्रिक टन उत्पादन

सीकर. जिले के हजारों किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को बाजार की तुलना में अच्छे भाव दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने कवायद शुरू की है। जिसके तहत किसान हाडतोड मेहनत से तैयार अपनी उपज बाजार की बजाए समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए एक अप्रेल से पंजीयन पोर्टल को शुरू किया जाएगा। खरीद प्रक्रिया जिले की सभी क्रय विक्रय सहकारी समिति के सेंटर्स पर की जाएगी। खरीद को लेकर नोडल एजेंसी ने जिलेवार सरसों व चना का अनुमानित उत्पादन मांगा है। खरीद के लिए राजफेड को नोडल एजेंसी बनाया गया है। एजेंसी ने सभी सेंटर्स पर बारदाना पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार जिले में 53 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा उत्पादन होने के आसार है। केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सरसों का मूल्य 5950 रुपए व चना का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
इन केन्द्रों पर होगी खरीद

कृषि उपज मंडी सीकर, धोद, गोठडा भूकरान, श्रीमाधोपुर, भारणी, नाथूसर, गढटकनेत, सिहोड़ी, कंचनपुर, नीमकाथाना, चला, दांतारामगढ़, पलसाना, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, खंडेला, मलिकपुर, दूधवालों का बास में ग्राम सेवा सहकारी समिति व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। सीकर जिले में चना का 35490 मीट्रिक टन 57385 व सरसों का मीट्रिक टन उत्पादन आंका गया है।
मिलेगी राहत

समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की तैयारियां की जा रही है। एक अप्रेल से किसान सरसों व चना की बिक्री के लिए ई मित्र पर पंजीयन करवा सकेंगे। खरीद दस अप्रेल से संभावित है।
महेन्द्रपाल सिंह, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां

Hindi News / Special / समर्थन मूल्य पर किसान बेच सकेंगे सरसों और चना

ट्रेंडिंग वीडियो