कई व्यवस्थाएं पालिका के जिम्मे राज्यपाल के प्रवास के दौरान राजभवन की कई व्यवस्थाओं को लेकर पालिका को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसे लेकर पालिका ने बाकायदा निविदा निकाली। पालिका ने अल्पाहार, जलपान, स्वागत की व्यवस्था, कार्यक्रम रूट, लाइनिंग के लिए चूने व पाउडर के साथ गुलाल पाउडर और राजभवन स्टाफ के लिए पानी के कैंपर की सप्लाई के साथ सजावटी रोशनी की व्यवस्था व जनरल स्टेशनरी की सप्लाई पालिका द्वारा की जाएगी। जिस पर करीब आठ लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी।
यातायात पुलिस ने बनाया रूट चार्ट राज्यपाल के प्रवास व पर्यटन सीजन को लेकर यातायात पुलिस ने सोमवार से गुरुवार तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक तथा शुक्रवार शाम 4 बजे से रविवार रात 10 बजे तक यातायात संचालन को लेकर वन-वे रूट बनाया है। सन सेट से बाहर निकलने वाले वाहन एमके सर्किल, नेहरू सर्किल, सीआरपीएफ मेन रोड से होते हुए ढूंढाई मार्ग से बाहर निकलेंगे। वहीं देलवाड़ा से सनसेट की ओर जाने वाले वाहन नेहरू सर्किल, सीआरपीएफ मेन गेट, चाचा म्युजियम, रोटरी सर्किल से होते हुए लाइब्रेरी सड़क मार्ग के जरिए सनसेट जा सकेंगे। उधर से आर्य समाज की ओर जाने वाले वाहन एमके सर्किल, रोज गार्डन की तरफ वन-वे रूट या अधर देवी, पांडव भवन होते हुए आर्य समाज पार्किंग जा सकेंगे।
कल राज्यपाल पहुंचेंगे माउंट आबू राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार सुबह 11:10 पर जयपुर राज भवन से रवाना होकर जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर शाम 5:50 बजे आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से वे शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन से माउंट आबू के लिए रवाना होंगे। महामहिम का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 6:45 मिनट पर माउंट आबू राज भवन पर पहुंचेगा। इधर राज्यपाल के इस दौरे को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है।
आज पुलिस करेगी रिहर्सल राज्यपाल के दौरे की पूर्व संध्या पर पुलिस राज्यपाल के दौरे के निश्चित समय पर ही पूर्वाभ्यास करेगी। जिसको लेकर पूरे जोधपुर संभाग से 400 पुलिसकर्मियों का जाब्ता बुलाया गया है, जो शनिवार को ही माउंट आबू व आबूरोड पहुंच जाएगा। उधर, पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर वीआईपी प्लेटफार्म से लेकर माउंट आबू राज भवन तक रूट लाइनिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजभवन पर आरएसी गार्ड तैनात रहेंगे। इससे पूर्व 51 जवान प्लेटफार्म पर राज्यपाल को सलामी देंगे। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों पर मकानों की छत पर भी जवान खड़े रहेंगे। सादे वस्त्रों में भी रूट पर जवान जानकारी जुटाएंगे।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारी सहित 400 जवानों का जाब्ता तैनात रहेगा। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रूट लाइनिंग तैयार कर दी गई है। शनिवार को पूर्वाभ्यास होगा।
– धर्मेंद्र सिंह यादव, एसपी, सिरोही