केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राजस्थान के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में पहुंचे। उन्होंने यहां ब्रह्माकुमारीज के डॉयमंड हॉल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तीकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
साथ ही संस्थान की इस वर्ष की वार्षिक थीम ‘विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान’ की भी राष्ट्रीय लॉचिंग भी की। इस दौरान गृह मंत्री शाह ने पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नई मुख्य प्रशासिका का स्वागत-सम्मान किया। अमित शाह गृह मंत्री रहते हुए पहली बार आबूरोड पहुंचे हैं।
यह रहा यात्रा कार्यक्रम
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर 2.45 बजे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से 2.50 बजे रवाना होकर सड़क से 2.55 बजे ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। यहां डॉयमंड हॉल में गृहमंत्री ने ब्रह्माकुमारीज की सुरक्षा सेवा विंग के आत्म जागरण के माध्यम से आत्म सशक्तीकरण पर रजत जयंती राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया।
यह वीडियो भी देखें
गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार को आबूरोड दौरे के चलते शहर में चार घंटे यातायात बाधित रहा। इस बारे में बुधवार शाम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक आबूरोड शहर से तलहटी होते हुए सिरोही और आबू पर्वत मार्ग तथा रेवदर से मानपुर होते हुए आबूरोड मार्ग पर यातायात बाधित रहा। यातायात बाधित रहने के दौरान आबूरोड शहर से सिरोही जाने के लिए सांतपुर, अंबाजी चेकपोस्ट मार्ग व तरतोली और खड़ात मार्ग से नेशनल हाईवे पर व आबू पर्वत के लिए नेशनल हाइवे किवरली पुलिया से तलेटी की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट रहा।