scriptSikar: शादी वाले दिन ही दूल्हे को लगे दो झटके, दिन में दोस्तों ने और रात में दुल्हन ने दिखा दिए तारे… | rajasthan-sikar-fake-marriage-bride-run-away-same-night | Patrika News
सीकर

Sikar: शादी वाले दिन ही दूल्हे को लगे दो झटके, दिन में दोस्तों ने और रात में दुल्हन ने दिखा दिए तारे…

Sikar Fake Bride: दोस्तों ने युवक की मुलाकात सीमा नाम की युवती से करा दी और कहा कि यही अब तुम्हारी पत्नी है।

सीकरMar 26, 2025 / 11:52 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। खंडेला थाने में एक युवक ने केस दर्ज कराया है। पहले तो पुलिस ने केस दर्ज करने से ही इंकार कर दिया था, बाद में कोर्ट की दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज की और अब जांच शुरू कर दी है। मामला बेहद ही हैरान करने वाला है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार खंडेला इलाके में रहने वाले एक युवक ने केस दर्ज कराया है। उसकी उम्र 28 साल है। उसने पुलिस को बताया कि उसके दो दोस्त बद्रीनारायण और बनवारी लाल अक्सर उसके पास आते थे। अक्सर शादी की बात होती थी। कुछ दिनों पहले जब दोनों मिले तो उन्होनें कहा कि एक गरीब परिवार की लड़की है। वह परिवार का ध्यान रखेगी। लेकिन उसके परिवार को कुछ रुपए देने होंगे।
दोस्तों ने युवक की मुलाकात सीमा नाम की युवती से करा दी और कहा कि यही अब तुम्हारी पत्नी है। उसके बाद एक लाख रुपए लिए और फिर कुछ दिन बाद करीब तीन लाख ऑन लाइन लेकर शादी करा दी। शादी वाले दिन भी युवक से पैसा ऑन लाइन डलवाया और उसके बाद चार-पांच लोगों की मौजूदगी में शादी करा दी।

यह भी पढ़ें

युवक को महंगा पड़ गया खीरे से मजाक, पड़ गए जान के लाले, सर्जरी की तैयारी, घर में अकेला था

सीमा को दोस्त के घर छोड़कर युवक के दोस्त चले गए। पता चला कि रात में सुहागरात से कुछ देर पहले सीमा भी गायब हो गई। उसके बाद उसे तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिली। युवक ने दोस्तों से शिकायत की तो उन्होनें भी उसे धमका दिया। वह पुलिस के पास गया तो पुलिस ने भी भगा दिया। अब कोर्ट की दखल के बाद रिपोर्ट ली गई है और जांच शुरू की गई है।

Hindi News / Sikar / Sikar: शादी वाले दिन ही दूल्हे को लगे दो झटके, दिन में दोस्तों ने और रात में दुल्हन ने दिखा दिए तारे…

ट्रेंडिंग वीडियो