तेजाजी की मूर्ति तोड़ने की खबर शनिवार सुबह सामने आने के बाद देर रात तक तेजी से घटनाक्रम चलता रहा। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, सुभाष महरिया आदि भाजपा नेता थाने पहुंचे। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी थाने पर पहुंच गए। मंत्री-सांसद और भाजपा नेताओं के दखल के बाद उपद्रवियों को हिदायत देकर देर रात छोड़ दिया गया।